• September 2, 2025

Uttarakhand: खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया “साथी केंद्र” का शुभारम्भ, शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

 Uttarakhand: खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया “साथी केंद्र” का शुभारम्भ, शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया “साथी केंद्र” का शुभारम्भ, शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

खटीमा,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “साथी केंद्र” का शुभारम्भ किया। यह केंद्र आई.आई.टी कानपुर के सहयोग से स्थापित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता किसी भी देश की प्रगति की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि “प्रोजेक्ट साथी” के माध्यम से देशभर के विद्यार्थी आई.आई.टी और आई.आई.एस.सी के प्रोफेसरों से ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं। इस पहल से इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों के लिए भी सुलभ हो गई है।

540528319 1083499157286448 3465687466001710311 n

उन्होंने कहा कि खटीमा केंद्र के माध्यम से 80 विद्यार्थियों को ऑफलाइन कोचिंग और मेंटरिंग की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में देशभर में 15 लाख से अधिक छात्र “प्रोजेक्ट साथी” से लाभान्वित हो रहे हैं, जिनमें उत्तराखंड के लगभग 29 हजार विद्यार्थी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को आधुनिक बनाने, नए महाविद्यालय स्थापित करने और शोध को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उनका कहना था कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करना न केवल विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित करेगा बल्कि प्रदेश और देश को भी विकास के नए आयाम देगा।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *