Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में जनता से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनी, समाधान के निर्देश
Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में जनता से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनी, समाधान के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने नैनीताल प्रवास के दौरान प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की। इस जनसंवाद के दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों द्वारा उठाई गई समस्याओं और मांगों को ध्यानपूर्वक सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन को संवेदनशील और सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
ग्राम सौड़ से आए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पंगोट–देचौड़ी सड़क स्वीकृति के माध्यम से उनकी लंबे समय से लंबित मांग पूरी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क निर्माण के बाद न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि आसपास के क्षेत्रों में रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस सड़क परियोजना से शिक्षा, चिकित्सा और परिवहन सुविधाओं तक पहुंच आसान होगी, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में बड़ा सुधार आएगा।

ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज सौड़ में अध्यापकों की नियुक्ति और भवन निर्माण की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, इसलिए स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यक है। साथ ही विद्यालय भवन के विस्तार से छात्रों को बेहतर शिक्षा वातावरण प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शिक्षा और आधारभूत संरचना से संबंधित सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा कर समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक नैनीताल सरिता आर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, आयुक्त कुमाऊँ मंडल दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।