• December 12, 2025

Uttarakhand: स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तराई विकास की दिशा में जारी कई बड़े प्रोजेक्ट

 Uttarakhand: स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तराई विकास की दिशा में जारी कई बड़े प्रोजेक्ट
Sharing Is Caring:

Uttarakhand: स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तराई विकास की दिशा में जारी कई बड़े प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और तराई क्षेत्र के संस्थापक पंडित राम सुमेर शुक्ल की 47वीं पुण्यतिथि पर रुद्रपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रांगण में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन परिचय पर आधारित शिलापट का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

593904570 1159835616319468 4956848236750378482 n

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित राम सुमेर शुक्ल राष्ट्रभक्ति, त्याग, समर्पण और अदम्य साहस का अद्वितीय प्रतीक थे। उनका पूरा जीवन देश, समाज और विशेष रूप से किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में भी पंडित जी के भीतर राष्ट्र सेवा की प्रबल भावना थी। वर्ष 1936 में केवल 21 वर्ष की आयु में उन्होंने लाहौर अधिवेशन में मोहम्मद अली जिन्ना के द्विराष्ट्र सिद्धांत का मुखर विरोध किया, जिसने उन्हें पूरे देश में जन–नेता के रूप में पहचान दिलाई। इसके बाद गांधीवादी विचारों से प्रेरित होकर उन्होंने वकालत छोड़ दी और पूर्णकालिक रूप से स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए। अनेक बार जेल यातनाएं सहने के बाद भी उनका साहस डिगा नहीं, और उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान युवाओं को संगठित कर आंदोलन को नई दिशा प्रदान की।

593895754 1159835379652825 8142284567472889249 n

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी पंडित राम सुमेर शुक्ल ने किसानों, स्वतंत्रता सेनानियों और तराई क्षेत्र के विकास को ही जीवन लक्ष्य बनाया। तराई कॉलोनाइजेशन योजना के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र में आधुनिक विकास की मजबूत नींव रखी। आज रुद्रपुर और पूरे तराई क्षेत्र का जो स्वरूप देखने को मिलता है, वह उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी इसी विरासत को आगे बढ़ाने में उनके पुत्र तथा मेरे मित्र राजेश शुक्ल निरंतर कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। ऊधमसिंह नगर और रुद्रपुर में सरकार की ओर से कई बड़े प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। श्रद्धेय पंडित राम सुमेर शुक्ल के नाम पर रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का निर्माण जारी है। लगभग 590 करोड़ रुपये की लागत से रुद्रपुर बाईपास, खटीमा–टनकपुर और गदरपुर–जसपुर को जोड़ने वाली चार लेन सड़कों का निर्माण, तथा 55 करोड़ की लागत से मानूनगर–गदरपुर–दिनेशपुर–हल्द्वानी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण प्रगति पर है। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, नई सिग्नल लाइनें, दो रेल ओवरब्रिज, मास्टर ड्रेनेज प्लान, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट्स, 15 करोड़ की लागत का कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और 17 करोड़ की लागत वाला एडवांस वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी निर्माणाधीन हैं।

593880185 1159835872986109 8435739976515696686 n

उन्होंने बताया कि किच्छा में 351 करोड़ रुपये की लागत से एम्स ऋषिकेश का सैटेलाइट सेंटर बन रहा है और पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। गदरपुर और खटीमा में बाईपास, किच्छा और खटीमा में आधुनिक बस अड्डे तथा रुद्रपुर, गदरपुर और चकरपुर में खेल सुविधाओं का विस्तार भी जारी है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क और खुरपिया फार्म में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।

593757106 1159835736319456 7490951242461119779 n

मुख्यमंत्री ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना को पुनः प्रारंभ किया गया है, जिससे तराई क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई व्यवस्था मजबूत होगी। इसके साथ ही गन्ना किसानों के हित में समर्थन मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प बिना किसी विकल्प के तराई क्षेत्र को आधुनिक, विकसित और समृद्ध बनाना है। कार्यक्रम संयोजक और पूर्व विधायक राजेश शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि धामी सरकार ने यूसीसी और नकल–विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक फैसले लेकर मिसाल कायम की है।

कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री राजेश शुक्ल के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी माता से आशीर्वाद प्राप्त किया और भोजन ग्रहण किया। कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, दीपक बाली, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, खातिब मलिक, मंजीत सिंह, उत्तम दत्ता, मुकेश कुमार, गदरपुर नगरपालिका अध्यक्ष मिंटू गुम्बर, सचिन शुक्ला, नगर पंचायत दिनेशपुर की अध्यक्ष मंजीत कौर, पंडित राम सुमेर शुक्ल मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *