Uttarakhand: ISBT देहरादून में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, गंदगी देखकर नाराज, खुद उठाई झाड़ू
Uttarakhand: ISBT देहरादून में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, गंदगी देखकर नाराज, खुद उठाई झाड़ू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय से सीधे ISBT देहरादून पहुंचकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने परिसर की स्वच्छता, यात्रियों की सुविधा, बस संचालन और परिवहन प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कई स्थानों पर गंदगी देखकर स्पष्ट रूप से नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ISBT जैसे अत्यधिक उपयोग वाले सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है। उन्होंने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई कर अधिकारियों और कर्मचारियों को यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल योजनाओं में नहीं, बल्कि धरातल पर प्रभावी रूप से दिखनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और MDDA को निर्देश दिया कि पूरी परिसर की नियमित सफाई, कचरे के उचित निस्तारण और स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर में स्वच्छता संबंधी सूचना-पट लगाए जाएँ ताकि लोग साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहें। मुख्यमंत्री ने उपाध्यक्ष MDDA बंशीधर तिवारी को विशेष रूप से निर्देशित किया कि ISBT में स्वच्छता सुधार, यात्री सुविधाओं के उन्नयन और प्रबंधन सुधार के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर तुरंत लागू की जाए।

उन्होंने टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, दुकानों और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति भी देखी और अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही पूरे प्रदेश में जनसहभागिता आधारित एक बड़े स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें आम नागरिकों की भागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से मुलाकात कर उनका फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुझाव व्यवस्था सुधारने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सरकार हमेशा जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।