• April 4, 2025

Chief Minister of Uttarakhand: 100 ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में मुख्यमंत्री धामी 32वें स्थान पर

 Chief Minister of Uttarakhand: 100 ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में मुख्यमंत्री धामी 32वें स्थान पर
Sharing Is Caring:

Chief Minister of Uttarakhand: 100 ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में मुख्यमंत्री धामी 32वें स्थान पर

प्रतिष्ठित समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की ओर से जारी 100 सर्वाधिक ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 32वीं रैंक हासिल हुई है। पिछले साल 61वें स्थान पर रहे मुख्यमंत्री धामी की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है।

समान नागरिक संहिता बना पहचान
इंडियन एक्सप्रेस ने धामी सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को ऐतिहासिक कदम बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड में लागू UCC अन्य राज्यों के लिए ब्लू प्रिंट बन चुका है, जिसके बाद गुजरात ने भी इसे अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

राजनीतिक स्थिरता और विकास को मिली सराहना
रिपोर्ट में धामी सरकार को राजनीतिक स्थिरता बनाए रखने का श्रेय दिया गया है। 2017 से 2022 के बीच उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन अब धामी के नेतृत्व में राज्य में स्थिरता लौटी है। साथ ही, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी उनकी सराहना की गई है।

चुनावी सफलता का असर
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है। अब उनका अगला लक्ष्य 2027 विधानसभा चुनाव पर केंद्रित है।

इंडियन एक्सप्रेस की लिस्ट में प्रमुख हस्तियां
हर साल इंडियन एक्सप्रेस राजनीति, प्रशासन, उद्योग, खेल और सिनेमा में प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी करता है। इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले, गृहमंत्री अमित शाह दूसरे और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चौथे स्थान पर रहे। लिस्ट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, जय शाह, अजित डोभाल, विश्वनाथन आनंद, रोहित शर्मा, विराट कोहली, विजय, अल्लू अर्जुन, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता भी शामिल हैं।

धामी सबसे युवा प्रभावशाली नेताओं में
49 वर्षीय पुष्कर सिंह धामी को लिस्ट में 50 वर्ष से कम उम्र के गिने-चुने नेताओं में स्थान मिला है। इससे उनकी राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ती प्रभावशाली छवि का संकेत मिलता है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *