• November 2, 2025

Uttarakhand Book Fair: देहरादून में उत्तराखंड पुस्तक मेला का शुभारंभ, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन बोले– किताबों से दोस्ती करें

 Uttarakhand Book Fair: देहरादून में उत्तराखंड पुस्तक मेला का शुभारंभ, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन बोले– किताबों से दोस्ती करें
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Book Fair: देहरादून में उत्तराखंड पुस्तक मेला का शुभारंभ, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन बोले– किताबों से दोस्ती करें

देहरादून में उत्तराखंड पुस्तक मेला का शुभारंभ, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा– किताबों से दोस्ती करें देहरादून में ज्ञान और साहित्य के उत्सव का आगाज हुआ जब मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दून पुस्तकालय एवं शोध संस्थान में आयोजित उत्तराखंड पुस्तक मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकाशन संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और प्रदर्शित पुस्तकों की विविधता की सराहना की।

574501766 1134134395556257 1926078924170804084 n

मुख्य सचिव ने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल साहित्यिक संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को किताबों के प्रति आकर्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में जब लोग मोबाइल और इंटरनेट में व्यस्त हैं, तब भी किताबों की महक और ज्ञान का महत्व कम नहीं हुआ है।उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे किताबों से दोस्ती करें और अध्ययन को अपनी आदत बनाएं। आनंद बर्द्धन ने कहा कि पुस्तकें हमारे विचारों का विस्तार करती हैं, हमें संवेदनशील बनाती हैं और जीवन के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव एन. एस. नपलच्याल, एन. रविशंकर, राधा रतूड़ी और पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी भी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों ने पुस्तकों को मानव सभ्यता की आत्मा बताया और कहा कि ज्ञान अर्जन का यह सर्वोत्तम माध्यम आज भी समाज में प्रकाश फैलाने का काम कर रहा है। उत्तराखंड पुस्तक मेला में प्रदेशभर के प्रकाशक, लेखक और साहित्य प्रेमी शामिल हो रहे हैं। मेले में साहित्य, संस्कृति, इतिहास, विज्ञान, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ी पुस्तकों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। कार्यक्रम में छात्रों, शोधार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुस्तक खरीदने के साथ-साथ लेखकों से संवाद किया। यह आयोजन उत्तराखंड की समृद्ध बौद्धिक और सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *