Nanda Gaura Yojana: नंदा गौरा योजना के 40,504 लाभार्थियों को 1.72 अरब की धनराशि वितरित

Nanda Gaura Yojana: नंदा गौरा योजना के 40,504 लाभार्थियों को 1.72 अरब की धनराशि वितरित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीबीटी के माध्यम से 40,504 लाभार्थियों को 1 अरब 72 करोड़ 44 लाख 04 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की। पिछले 5 वर्षों में 2,84,559 लाभार्थियों को 9.68 अरब रुपए वितरित किए गए।
बालिकाओं को मिल रही आर्थिक सहायता
👉 जन्म पर – ₹11,000
👉 12वीं उत्तीर्ण पर – ₹51,000
👉 कुल सहायता राशि – ₹62,000 प्रति बालिका
वित्तीय वर्ष 2024-25 में:
✅ 8,616 नवजात कन्याओं को ₹9.81 करोड़
✅ 31,888 बारहवीं उत्तीर्ण छात्राओं को ₹1.62 अरब की राशि डीबीटी से हस्तांतरित
मुख्यमंत्री का बयान:
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की दिशा में सरकार सतत प्रयासरत है। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना जैसी योजनाओं से बेटियों को सशक्त किया जा रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक प्रशांत आर्य सहित महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।