UP: योगी सरकार ने OBC युवाओं के लिए आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण की शुरुआत की
UP: योगी सरकार ने OBC युवाओं के लिए आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण की शुरुआत की
उत्तर प्रदेश सरकार ने ओबीसी युवाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब पारंपरिक कंप्यूटर कोर्स के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ड्रोन तकनीक और साइबर सिक्योरिटी जैसे आधुनिक और रोजगारोन्मुखी कोर्स भी युवाओं को सिखाए जाएंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अपनी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को नए युग की जरूरतों के अनुसार अपग्रेड कर रहा है, ताकि युवाओं को डिजिटल युग में रोजगार और नवाचार के अवसर मिल सकें।
यह योजना वर्ष 2014-15 में शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य ओबीसी परिवारों के इंटर पास बेरोजगार युवाओं को लाभ देना है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये या उससे कम है। योजना के अंतर्गत अब तक दो कोर्स चल रहे थे—‘ओ लेवल’ (एक वर्ष) और ‘सीसीसी’ (तीन माह)। ‘ओ लेवल’ के लिए चयनित संस्थानों को 15,000 रुपये और ‘सीसीसी’ के लिए 3,500 रुपये की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाती है।
राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि डिजिटल युग में युवाओं को नई तकनीकों से लैस करना बेहद आवश्यक है। AI, ड्रोन और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण पाकर ओबीसी युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। यह उन्हें स्टार्टअप, कृषि, प्रशासन और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में नवाचार करने में भी सक्षम बनाएगा। इससे युवा आत्मनिर्भर होंगे और समाज की मुख्यधारा में प्रभावी भूमिका निभा सकेंगे।
विभाग प्रशिक्षण योजना की नियमावली में संशोधन कर रहा है ताकि आधुनिक तकनीकी कोर्स शामिल किए जा सकें। इसके साथ ही प्रशिक्षण केंद्रों और प्रशिक्षकों का चयन भी नए मानकों के आधार पर किया जाएगा, जिससे प्रशिक्षण अधिक प्रभावी और रोजगारपरक बने। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत 29,769 ओबीसी युवाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिस पर सरकार ने 32.92 करोड़ रुपये खर्च किए। अब सरकार का लक्ष्य इस संख्या को और बढ़ाना और युवाओं को डिजिटल और तकनीकी क्षेत्र में सशक्त बनाना है।