Uttarakhand Disaster Relief: उत्तराखंड आपदा राहत हेतु राजस्थान सरकार ने दिए 5 करोड़ रुपये

Uttarakhand Disaster Relief: उत्तराखंड आपदा राहत हेतु राजस्थान सरकार ने दिए 5 करोड़ रुपये
देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न गंभीर हालात को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए उत्तराखंड सरकार को 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। यह राशि राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तात्कालिक राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों में उपयोग की जाएगी, ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता मिल सके और सामान्य जीवन बहाल किया जा सके।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखकर इस दुखद परिस्थिति पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पत्र में कहा, “इस प्राकृतिक आपदा के कठिन समय में हम उत्तराखंड के लोगों की पीड़ा को अपनी ही पीड़ा मानते हैं। राजस्थान की जनता इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड के भाइयों-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।”
भजन लाल शर्मा ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे और शीघ्र पूर्ण होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी परिस्थितियों में देश के सभी राज्यों को एक-दूसरे की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राजस्थान सरकार के इस सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि प्रभावित परिवारों तक शीघ्र पहुंचाई जाएगी और प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों को अंजाम दे रही है।
इस पहल से एक बार फिर यह संदेश गया है कि आपदा की घड़ी में राज्य एक-दूसरे के साथ मिलकर कार्य करते हैं और आपसी सहयोग से ही प्रभावित परिवारों को संबल और राहत मिल सकती है।