Kanwar Yatra 2025: कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने की व्यापक समीक्षा

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने की व्यापक समीक्षा
हरिद्वार, आगामी कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि कांवड़ यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध और व्यवस्थित बनाया जाए। इसके लिए सभी विभागों को समय रहते अपनी तैयारियां पूर्ण कर लेनी होंगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा और सफाई पर विशेष ध्यान
कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक के सख्त निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दुकानों और होटलों की नियमित जांच करने, रेट लिस्ट चस्पा कराने और केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों को ही संचालित करने की अनुमति देने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम और जिला पंचायत को शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, पर्याप्त मोबाइल शौचालय लगाने और कूड़ा प्रबंधन को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए।
सड़कों और यातायात मार्गों की स्थिति सुधारे जाने के निर्देश
लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए गए कि कांवड़ पटरी मार्ग में मरम्मत, जल निकासी, गड्ढा भराई, और बैरिकेडिंग के कार्य तुरंत पूरे किए जाएं। जिलाधिकारी ने सड़क मार्गों की साफ-सफाई और उचित साइनबोर्ड लगाने की भी आवश्यकता जताई।
पेयजल, विद्युत और स्वास्थ्य सुविधाएं हों दुरुस्त
पेयजल आपूर्ति को लेकर जल संस्थान और जल निगम को कांवड़ पटरी मार्ग एवं पार्किंग स्थलों पर निर्बाध जल आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को सुचारू बिजली व्यवस्था और जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को सभी चेक पोस्टों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की पर्याप्त तैनाती के निर्देश दिए गए।
शराब और मांस की दुकानों पर रोक
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा क्षेत्र और कांवड़ पटरी मार्ग पर किसी भी दशा में मांस-मदिरा की दुकानें संचालित नहीं होंगी। इस पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
शैक्षणिक संस्थानों को यात्रा अवधि में बंद रखने के निर्देश
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों की लोकेशन कांवड़ मेला क्षेत्र या पटरी मार्ग पर पड़ती है, उन्हें यात्रा अवधि के दौरान बंद रखा जाए ताकि यातायात व्यवस्था और सुरक्षा प्रभावित न हो।
पुलिस विभाग की तैयारी और तैनाती सुनिश्चित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए विस्तृत रूट प्लान तैयार किया जा चुका है। सभी चेक पोस्टों पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जा रहे हैं और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, पीएस चौहान, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह, अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, देवेंद्र नेगी, सौरभ असवाल, डीएसओ तेजबल सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित सिंचाई, खाद्य सुरक्षा, पीडब्ल्यूडी, पेयजल एवं पुलिस विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का विषय है बल्कि प्रशासनिक दक्षता और जनसेवा की परीक्षा भी है। सभी विभागों का दायित्व है कि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित यात्रा अनुभव प्रदान किया जाए।