• November 23, 2025

हरिद्वार:-अपनी ही गुमशुदगी की कहानी गढ़कर छिप रहा था दरिंदा, खानपुर पुलिस ने बिगाड़ा खेल!

 हरिद्वार:-अपनी ही गुमशुदगी की कहानी गढ़कर छिप रहा था दरिंदा, खानपुर पुलिस ने बिगाड़ा खेल!
Sharing Is Caring:

अपनी ही गुमशुदगी की कहानी गढ़कर छिप रहा था दरिंदा, खानपुर पुलिस ने बिगाड़ा खेल

​अहमद हसन:-
​हरिद्वार, खानपुर: खानपुर थाना पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जिसने जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद की ‘गुमशुदगी’ की झूठी कहानी रची थी। अभियुक्त ने एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अश्लील कृत्य किया, उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया और फिर उसी वीडियो के सहारे महिला को लगातार धमकाकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था।

​*मुख्य बिंदु:

​खुद ही बन गया ‘गुमशुदा’:
पीड़िता की शिकायत से पहले, अभियुक्त (अमित, 29) ने अपराध उजागर होने पर जानबूझकर फरारी काटी और अपने परिजनों के माध्यम से 07/11/2025 को थाना खानपुर में अपनी गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी, ताकि पुलिस का ध्यान भटक जाए।

​ब्लैकमेलिंग का जाल: जाँच में खुलासा हुआ कि अभियुक्त ने पहले महिला को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर उसके साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाया। इसी वीडियो का इस्तेमाल करके वह लगातार महिला को अनुचित कृत्यों के लिए मजबूर कर रहा था और धमकियाँ देकर उसका शोषण कर रहा था।

​पुलिस ने किया भंडाफोड़: घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष खानपुर, उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। साइबर और तकनीकी संसाधनों की मदद से पुलिस ने गुमशुदगी के दावे की हकीकत को उजागर करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

​दर्ज मामले और गिरफ्तारी: अभियुक्त अमित पुत्र बरफान, निवासी दल्लावाला, थाना खानपुर को मु0अ0सं0 303/25 धारा 64(2)m, 123, 351(3) BNS के तहत गिरफ्तार किया गया है।
​पुलिस टीम: इस कार्रवाई में उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी (थानाध्यक्ष), उ0नि0 कल्पना शर्मा (विवेचक), अ0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, और कानि0 सुनील कुमार शामिल थे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *