Tehri Lake Sports Cup: टिहरी झील में इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप-2025 का भव्य समापन, 22 देशों के 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा—टिहरी बनेगी विश्वस्तरीय एडवेंचर स्पोर्ट्स हब
Tehri Lake Sports Cup: टिहरी झील में इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप-2025 का भव्य समापन, 22 देशों के 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा—टिहरी बनेगी विश्वस्तरीय एडवेंचर स्पोर्ट्स हब
टिहरी झील में रविवार को आयोजित “इंटरनेशनल प्रेसिडेंट कप-2025” और “चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025” का शानदार समापन उत्साह और राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय खेल भावना के माहौल में संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का अभिनंदन किया। टिहरी झील के शांत जल पर शक्ति, संतुलन और साहस का अद्भुत मिलन देखने को मिला, जिसमें विश्व के 22 देशों से आए 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय भागीदारी टिहरी झील को साहसिक जल क्रीड़ाओं के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि टिहरी झील अब केवल जल संरक्षण और ऊर्जा उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि पर्यटन, स्पोर्ट्स एडवेंचर और स्थानीय लोगों की आजीविका का सबसे मजबूत स्तंभ बन चुकी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यहां और भी बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे उत्तराखंड पर्यटन और खेल दोनों क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल केवल जीत और हार तक सीमित नहीं हैं, वे युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, टीमवर्क, संघर्षशीलता और मानसिक शक्ति को विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल संस्कृति ने अभूतपूर्व उछाल लिया है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया और राष्ट्रीय खेल नीति के माध्यम से भारत में खेल विकास का स्वर्णिम युग प्रारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है, और 2023 में एशियाई खेलों में 107 पदक जीतकर भारत ने नया इतिहास रचा। साथ ही उन्होंने बताया कि 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत करेगा और केंद्र सरकार ने खेल बजट को तीन गुना बढ़ाकर खिलाड़ियों के लिए मजबूत आधार तैयार किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफलता ने राज्य को “देवभूमि” के साथ-साथ “खेलभूमि” के रूप में भी स्थापित कर दिया है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पहली बार राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर 7वां स्थान हासिल किया, जो राज्य के इतिहास में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि सरकार ने विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना विकसित करने पर तेजी से कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखंड अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने में सक्षम है। देहरादून के आइस रिंक में हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता इसका प्रमाण है, जिसने भारत में विंटर स्पोर्ट्स के नए युग की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि राज्य में जल्द “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान” लागू किया जाएगा। इसके तहत आठ प्रमुख शहरों में 23 नई खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी, जिनमें हर वर्ष 920 इंटरनेशनल एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में तीव्र गति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा रही है और प्रशिक्षण व शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, उदीयमान खिलाड़ी योजना, खेल- किट योजना, खेल विकास निधि, खेल छात्रवृत्ति और हिमालय खेल रत्न पुरस्कार जैसे प्रावधानों से राज्य में खेलों का तेजी से विस्तार हो रहा है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत खेल–कोटा पुनः लागू किया गया है।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि सच्ची जीत खेल भावना की जीत होती है। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास राज्य और देश के लिए गौरव का विषय हैं। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे दृढ़ निश्चय और निरंतर अभ्यास के साथ अपने सपनों को साकार करें, सरकार उनका हर कदम पर समर्थन करेगी।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में उत्तराखंड और भारत दोनों वैश्विक खेल मंच पर नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, टीएचडीसी के सीएमडी सीपन गर्ग, विभिन्न देशों के खिलाड़ी और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।