Self help groups: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की विकास यात्रा से जुड़े युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं से किया संवाद
Self help groups: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की विकास यात्रा से जुड़े युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं से किया संवाद
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून स्थित एफआरआई परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की विकास यात्रा में योगदान देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से संवाद किया। यह संवाद उत्तराखंड के 25 वर्षों की उपलब्धियों और जनता की सक्रिय भागीदारी को दर्शाने वाला सशक्त मंच बना।इस दौरान प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, युवा नवाचारकों, पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े उद्यमियों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की। प्रतिभागियों ने बताया कि कैसे राज्य सरकार की योजनाओं, बेहतर कनेक्टिविटी, मजबूत बुनियादी ढांचे और नवाचार को प्रोत्साहन ने उनके जीवन और आजीविका में सकारात्मक बदलाव लाए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड की नई पहचान “आत्मनिर्भर, सशक्त और सतत राज्य” के रूप में उभर रही है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और उद्यमियों को विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने की प्रेरक शक्ति बताया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड की प्रगति लोगों की भागीदारी, सामुदायिक नेतृत्व और नवाचार की भावना से संभव हुई है। यह संवाद “विकसित उत्तराखंड” की दिशा में जनसहभागिता आधारित विकास मॉडल की सशक्त झलक प्रस्तुत करता है।