RPSC2ndGradeTeacher: Rajasthan में 6500 सेकेंड ग्रेड टीचर पदों के लिए भर्ती शुरू, ऑनलाइन आवेदन कल से
RPSC2ndGradeTeacher: Rajasthan में 6500 सेकेंड ग्रेड टीचर पदों के लिए भर्ती शुरू, ऑनलाइन आवेदन कल से
जयपुर। राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए 6500 वरिष्ठ अध्यापक (2nd Grade Teacher) पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कल यानी 19 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। इस भर्ती में 10 विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापक शामिल होंगे और चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) के लिए 600 रुपए रखा गया है। आरक्षित वर्गों (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग नॉन-क्रीमी लेयर, अत्यंत पिछड़ा वर्ग नॉन-क्रीमी लेयर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और सहरिया आदिवासी) तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है।
चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो पेपरों में आयोजित होगी।
पेपर-1 में राजस्थान का करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, संस्कृति और सामान्य ज्ञान, साथ ही भारत और विश्व का सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान शामिल होगा। इस पेपर में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा और यह 200 अंकों का होगा।
पेपर-2 संबंधित विषय में सेकेंडरी और सीनियर सेकंडरी स्तर का ज्ञान, ग्रेजुएशन स्तर का विषय ज्ञान और शिक्षण विधियों (Teaching Methods) की जानकारी पर आधारित होगा। इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे, समय सीमा 2 घंटे 30 मिनट और कुल अंक 300 रखे गए हैं।
शिक्षकों की भर्ती से राज्य के सरकारी स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भर्ती राज्य के शिक्षा ढांचे को मजबूत बनाने के साथ-साथ योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों को स्कूलों में लाने का अवसर प्रदान करेगी।