Rosma Devi: पौड़ी गढ़वाल के ग्राम डुंगरी की रहने वाली रोशमा देवी को मिला तीलू_रौतेली पुरस्कार।

Rosma Devi: पौड़ी गढ़वाल के ग्राम डुंगरी की रहने वाली रोशमा देवी को मिला तीलू_रौतेली पुरस्कार।
कृषि और पशुपालन में अग्रणी भूमिका निभाने वाली रोशमा देवी डेयरी के साथ मशरूम उत्पादन में भी सक्रिय हैं। प्रतिदिन 30-35 लीटर दूध बेचने के साथ ही पनीर और शुद्ध देसी घी बेचकर भी मुनाफा कमाती हैं।
एक साधारण कृषक परिवार में जन्मी #रोशमा देवी ने जीवन की कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी। 12 दिसंबर 1991 को ग्राम गमड़ु (गगनपुर), ब्लॉक खिर्सू में जन्मी रेशमा ने विवाह के बाद खेती और पशुपालन को जीवन का आधार बनाया। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया और क्षेत्र की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनाया।
सब्ज़ी उत्पादन में वे आलू, प्याज, मटर, बीन्स, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, फूलगोभी, लौकी, कद्दू, टमाटर, तोरी और भिंडी जैसी फसलें उगाती हैं। इस वर्ष उन्होंने 8 क्विंटल आलू का जैविक उत्पादन कर 40 रुपए प्रति किलो के भाव से बेचते हुए लागत घटाकर लगभग 20000 रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया।
रोशमा देवी पहाड़ी खेती की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गहत, भट्ट, मडुआ, झंगोरा जैसे अनाज और मसूर, सोयाबीन व तूर दाल जैसी दलहन की खेती कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर रही हैं। तिलहन उत्पादन में उन्होंने लगभग 2 क्विंटल सरसों की खेती कर घरेलू और व्यावसायिक दोनों स्तरों पर लाभ कमाया।