• October 14, 2025

Uttarakhand Industry Development: उत्तराखंड को देश का अग्रणी निवेश मित्र राज्य बनाने का संकल्प, मुख्यमंत्री धामी PHD चैम्बर के 120वें सत्र में शामिल

 Uttarakhand Industry Development: उत्तराखंड को देश का अग्रणी निवेश मित्र राज्य बनाने का संकल्प, मुख्यमंत्री धामी PHD चैम्बर के 120वें सत्र में शामिल
Sharing Is Caring:

Uttarakhand Industry Development: उत्तराखंड को देश का अग्रणी निवेश मित्र राज्य बनाने का संकल्प, मुख्यमंत्री धामी PHD चैम्बर के 120वें सत्र में शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने उद्यमियों, उद्योगपतियों और विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया और कहा कि PHD चैम्बर ने पिछले 120 वर्षों में देश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक विकास और उद्यमशीलता की भावना को सशक्त करने में अतुलनीय योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम इस महत्वपूर्ण सत्र में “भारत की एक विश्वसनीय वैश्विक साझेदार के रूप में उभरती भूमिका” और उत्तराखंड के योगदान पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी देश की आर्थिक प्रगति में उद्योगों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उद्योग न केवल रोजगार के अवसर उत्पन्न करते हैं, बल्कि समाज के हर वर्ग के जीवन स्तर को सुधारने में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।

3

धामी ने कहा कि जब उद्योगपति, उद्यमी और नीति-निर्माता एक साथ राष्ट्र के उत्थान पर विचार करते हैं, तो इसका प्रभाव केवल उद्योग जगत तक सीमित नहीं रहता, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और राष्ट्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन भारत की आर्थिक शक्ति, सांस्कृतिक चेतना और वैश्विक नेतृत्व की नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाला एक सशक्त मंच है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपनाई गई “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” नीति की सराहना करते हुए कहा कि इस नीति ने भारत को निवेश और व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया है। उन्होंने उल्लेख किया कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम खड़ा करने वाला देश बन चुका है, और डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी पहलों ने आम नागरिकों तक तकनीक और अवसर पहुँचाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान 3.56 लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौते हुए, जिनमें से लगभग 1 लाख करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर कार्य शुरू हो चुका है। राज्य में उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है और 30 से अधिक नीतियों के माध्यम से निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

1

उन्होंने बताया कि काशीपुर में अरोमा पार्क, सितारगंज में प्लास्टिक पार्क, काशीपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और पंतनगर में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किए जा रहे हैं। MSME उद्यमियों के लिए रुद्रपुर, सेलाकुई और हरिद्वार में ‘प्लग एंड प्ले’ फ्लैटेड फैक्ट्रियां तैयार की जा रही हैं, वहीं किच्छा फार्म में 1000 एकड़ में स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप विकसित की जा रही है। इसके साथ ही, निवेशकों और उद्यमियों के लिए यू-हब और 200 करोड़ रुपए के वेंचर फंड की स्थापना की गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में निवेशक केंद्रित नीतियां, कुशल जनशक्ति, औद्योगिक बुनियादी ढांचा और सुशासन के माध्यम से स्वास्थ्य निवेश वातावरण सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को देश का अग्रणी ‘इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली स्टेट’ बनाना है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए ‘हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड’ के माध्यम से जीआई टैगिंग की जा रही है।

धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से 10 हजार से अधिक नए उद्यमियों को लाभान्वित किया है और 260 से अधिक व्यावसायिक सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। इस प्रयास का परिणाम यह हुआ कि उत्तराखंड ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में एचीवर्स और ‘स्टार्टअप रैंकिंग’ में लीडर राज्य का दर्जा प्राप्त किया।

उन्होंने आगे कहा कि 28 से 30 नवंबर 2025 तक देहरादून में आपदा प्रबंधन पर विश्व शिखर सम्मेलन (WSDM) आयोजित किया जाएगा, जिसमें वैश्विक नेता और विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों और आपदा प्रबंधन में नवाचार पर चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम में PHDCCI अध्यक्ष हेमंत जैन, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, राजीव जुनेजा, पूर्व अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, यू कास्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पंत, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि और उद्यमी मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *