Raksha Bandhan 2025: देशभर में रक्षा बंधन की धूम, पीएम मोदी ने छात्राओं और ब्रह्म कुमारी बहनों से बंधवाई राखी

Raksha Bandhan 2025: देशभर में रक्षा बंधन की धूम, पीएम मोदी ने छात्राओं और ब्रह्म कुमारी बहनों से बंधवाई राखी
रक्षा बंधन का पर्व शनिवार को पूरे देश में हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक यह त्योहार घर-घर में उल्लास भर गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे विशेष अंदाज में मनाया। सुबह प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग, पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं और कई साध्वियां पहुंचीं, जिन्होंने पीएम मोदी को राखी बांधी।
प्रधानमंत्री ने छात्राओं से आत्मीय बातचीत की, उनकी पढ़ाई-लिखाई और सपनों के बारे में पूछा तथा माहौल को हल्का-फुल्का बनाने के लिए हंसी-मजाक भी किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें छोटे बच्चे और स्कूली छात्राएं उन्हें राखी बांधते और आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारी से आईं बहनों से भी राखी बंधवाई और उनके साथ आत्मीय वार्ता की। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन सिर्फ एक पर्व नहीं बल्कि आपसी विश्वास, स्नेह और संरक्षण का प्रतीक है, जो समाज में भाईचारे और एकता की भावना को और मजबूत करता है।