• November 13, 2025

Rajat Jayanti Week: रजत जयंती सप्ताह के तहत ऋषिकुल में हरिद्वार ने मनाई राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ

 Rajat Jayanti Week: रजत जयंती सप्ताह के तहत ऋषिकुल में हरिद्वार ने मनाई राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ
Sharing Is Caring:

Rajat Jayanti Week: रजत जयंती सप्ताह के तहत ऋषिकुल में हरिद्वार ने मनाई राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ

हरिद्वार 03 नवंबर 2025 – उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेशभर में रजत जयंती सप्ताह धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर एवं ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य की उपलब्धियों और विकास यात्रा को जनभागीदारी का परिणाम बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सप्ताह राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों और जनकल्याण की दिशा में किए गए प्रयासों का प्रतीक है।

WhatsApp Image 2025 11 03 at 7.11.57 PM

 

मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है। ऋषिकुल परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए, जहां आम जनता को योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया बताई गई।

WhatsApp Image 2025 11 03 at 7.11.55 PM

साथ ही, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल भी आकर्षण का केंद्र बने रहे। जिलाधिकारी ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला समूहों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है और स्थानीय उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलती है।

रजत जयंती सप्ताह के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा योगासन, योग डांस और पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। मंच पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक परंपरा और पर्वतीय संगीत की झलक देखने को मिली। जिलाधिकारी ने कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि संस्कृति किसी राज्य की आत्मा होती है, और उत्तराखंड की लोक संस्कृति ने सदैव देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है।

WhatsApp Image 2025 11 03 at 7.11.56 PM

 

 

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि हरिद्वार जनपद में 2 से 9 नवंबर तक रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनमें विद्यालय स्तर पर निबंध, चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिताएं शामिल हैं। साथ ही, योगाभ्यास कार्यक्रमों और स्वच्छता अभियानों का भी आयोजन नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत और जिला पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निर्देशक नलनीत घिल्डियाल, योगी रजनीश, नरेश चौधरी, कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *