Uttarakhand Investment Festival 2025: उत्तराखंड को विकास की उड़ान, सीएम धामी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी सुपर शाबासी

Uttarakhand Investment Festival 2025: उत्तराखंड को विकास की उड़ान, सीएम धामी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दी सुपर शाबासी
देहरादून — उत्तराखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की। निवेश उत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अमित शाह ने उत्तराखंड में निवेश के ज़मीनी परिणामों को “पराक्रम की मिसाल” बताते हुए धामी सरकार को खुलकर सराहा और राज्य को 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश तक पहुंचाने के लिए विशेष बधाई दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अमित शाह ने वर्ष 2023 के निवेशक सम्मेलन को याद करते हुए बताया कि उस समय उन्होंने सीएम धामी से “पराक्रम” दिखाने का आग्रह किया था। तब गृह मंत्री ने कहा था, “सिर्फ एमओयू पर हस्ताक्षर करवाना पराक्रम नहीं है, असली पराक्रम उन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने में है।” अब डेढ़ साल के भीतर उत्तराखंड ने इस पराक्रम को हकीकत में बदल दिया है।
धामी सरकार को ‘ब्रांड उत्तराखंड’ बनाने की बधाई
अमित शाह ने सीएम धामी को बार-बार उनके नाम लेकर “भाई,” “यशस्वी मुख्यमंत्री,” और “लोकप्रिय नेता” कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने नीतियों में पारदर्शिता, क्रियान्वयन में तेजी और पर्यावरण-संतुलित औद्योगिक विकास का आदर्श प्रस्तुत किया है।
उन्होंने कहा, “पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना हमेशा एक चुनौती रहा है। यह एक कठिन चढ़ाई के समान है। लेकिन धामी जी ने इन परिकल्पनाओं को पूरी तरह से तोड़ दिया है। आज उत्तराखंड ने एक लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतार कर 81 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। यह अभूतपूर्व है।”
शाह ने साफ शब्दों में यह भरोसा भी दिलाया कि केंद्र की मोदी सरकार राज्य के हर सकारात्मक प्रयास में उत्तराखंड सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने न केवल निवेश को आकर्षित किया बल्कि उसे लागू करने में भी देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।
नीतियों और सोच की ब्रांडिंग
गृह मंत्री ने धामी सरकार की उन योजनाओं और नीतिगत ढांचे का उल्लेख किया, जिनकी वजह से उत्तराखंड अब निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद डेस्टिनेशन बन चुका है। उन्होंने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन की भी सराहना की। साथ ही कहा कि धामी सरकार ने जिस दृष्टि और दूरदर्शिता के साथ विकास का खाका खींचा है, वह अन्य राज्यों के लिए भी एक उदाहरण है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उत्तराखंड की सफलता ने साबित कर दिया है कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो कोई भी राज्य अपनी भौगोलिक कठिनाइयों को पीछे छोड़ सकता है। उत्तराखंड अब सिर्फ एक पर्यटक राज्य नहीं, बल्कि निवेश के लिए भी एक भरोसेमंद ब्रांड बन चुका है।
अमित शाह के शब्द जो बने विश्वास का प्रमाण
-
“मैं पूरे उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में पुष्कर सिंह धामी जी और उनकी टीम को बधाई और साधुवाद देना चाहता हूं, क्योंकि आज एक लाख करोड़ का निवेश जमीनी सच्चाई बन गया है।”
-
“पहाड़ी राज्यों में निवेश लाने में पहाड़ चढ़ने जितनी कठिनाई होती है, लेकिन धामी जी ने सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है। एक लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट से 81 हजार रोजगार सृजित हुए हैं।”
-
“धामी जी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाया है। नीतियों में पारदर्शिता और दूरदर्शिता से राज्य का समग्र विकास सुनिश्चित किया है।”