• October 29, 2025

Dehradun Tanakpur Express: उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात, देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी

 Dehradun Tanakpur Express: उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात, देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी
Sharing Is Caring:

Dehradun Tanakpur Express: उत्तराखंड को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात, देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी

उत्तराखंड के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी लेकर आई है केंद्र सरकार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरंतर प्रयासों और पहल के बाद रेल मंत्रालय ने देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15019/15020) की आवृत्ति बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन के बजाय तीन दिन चलेगी। इस निर्णय से राज्य के पर्वतीय और सीमांत क्षेत्रों को बेहतर रेल संपर्क मिलेगा और जनसुविधा में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में इस स्वीकृति की जानकारी दी। पत्र में बताया गया है कि मंत्रालय ने देहरादून-टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को अब सप्ताह में तीन दिन संचालित करने की मंजूरी दे दी है। इस कदम से कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों, छात्रों, पर्यटकों और व्यवसायियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्रालय के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह उत्तराखंड के लिए एक जनहितकारी और ऐतिहासिक सौगात है। उन्होंने कहा कि देहरादून और कुमाऊं क्षेत्र के बीच अब अधिक सुगम और नियमित रेल सेवा उपलब्ध होगी, जिससे दोनों क्षेत्रों के बीच संपर्क और आपसी आदान-प्रदान मजबूत होगा। इससे पर्यटन, व्यापार और सामाजिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
धामी ने कहा, “केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने उत्तराखंडवासियों की मांग को स्वीकार कर देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस की आवृत्ति बढ़ाने की स्वीकृति दी। यह निर्णय सीमांत कुमाऊं क्षेत्र के नागरिकों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और व्यापारियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ माह पूर्व उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेन की सेवा आवृत्ति बढ़ाने का अनुरोध किया था, ताकि कुमाऊं क्षेत्र के यात्रियों को अधिक सुविधाजनक रेल यात्रा उपलब्ध हो सके। मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार करते हुए ट्रेन की संचालन अवधि को साप्ताहिक से बढ़ाकर त्रि-साप्ताहिक (सप्ताह में तीन दिन) करने का निर्णय लिया है।
इस पहल से उत्तराखंड के पर्वतीय और सीमांत इलाकों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। यह निर्णय न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि राज्य के पर्यटन, व्यवसाय और शिक्षा क्षेत्रों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। अब देहरादून से टनकपुर तक रेल यात्रा अधिक सुविधाजनक, सुलभ और नियमित हो जाएगी, जिससे उत्तराखंड के विकास की गति और तेज होगी।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *