• October 29, 2025

Pithoragarh Development: पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री धामी ने किया 85.14 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, कहा—सहकारिता से आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त हो रहा उत्तराखंड

 Pithoragarh Development: पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री धामी ने किया 85.14 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, कहा—सहकारिता से आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त हो रहा उत्तराखंड
Sharing Is Caring:

Pithoragarh Development: पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री धामी ने किया 85.14 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, कहा—सहकारिता से आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त हो रहा उत्तराखंड

पिथौरागढ़ में बुधवार को आयोजित भव्य सहकारिता मेले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा। उन्होंने कुल 85.14 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनमें 23.16 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 61.98 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल रहा। यह आयोजन “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025” के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से सामूहिक विकास और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

CM Photo 15 dt. 29 October 2025
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता भारत की प्राचीन परंपरा का प्रतीक है, जो समाज में परस्पर सहयोग और आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को “अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” घोषित किया जाना भारत जैसे देशों के लिए गर्व की बात है, क्योंकि हमारे देश की सहकारिता परंपरा विश्व के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सहकारिता आंदोलन को नई दिशा मिली है। प्रधानमंत्री ने इस दिशा में एक अलग सहकारिता मंत्रालय बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का काम किया है। अमित शाह के नेतृत्व में यह मंत्रालय देशभर में सहकारी संस्थाओं को आधुनिक, डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है।

CM Photo 20 dt. 29 October 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने सहकारिता के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रदेश की सभी 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण पूरा किया जा चुका है। इनमें से 24 समितियां जन औषधि केंद्र के रूप में कार्य कर रही हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध करा रही हैं। इसके अलावा 640 समितियों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। अब तक 3838 समितियों का डेटा राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस में दर्ज किया जा चुका है। फरवरी 2023 से अब तक राज्य में 800 नई पैक्स, 248 डेयरी समितियाँ और 116 मत्स्य समितियाँ गठित की गई हैं।

CM Photo 17 dt. 29 October 2025
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सहकारी संघ द्वारा “मिलेट मिशन” के तहत किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए मंडुवा की खरीद 48.86 रुपये प्रति किलो की दर से की जा रही है। “दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना” के अंतर्गत किसानों और स्वयं सहायता समूहों को पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मछली पालन और फूलों की खेती के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। लघु और सीमांत किसानों को फसली ऋण के रूप में 1 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के सहकारी बैंकों में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक की जमा पूंजी है, जो जनता के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है। सहकारी समितियों के माध्यम से महिला उद्यमिता को भी बढ़ावा मिल रहा है। प्रदेश की 1 लाख 70 हजार से अधिक महिलाएँ “लखपति दीदी” बनकर आर्थिक स्वतंत्रता की नई मिसाल पेश कर रही हैं।

CM Photo 16 dt. 29 October 2025
धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ में 750 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जारी है। 34 करोड़ रुपये से स्पोर्ट्स कॉलेज में आधुनिक मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया जा रहा है। बेरीनाग में एक भव्य स्टेडियम के निर्माण की शुरुआत होने जा रही है, जबकि अस्कोट, गंगोलीहाट और धारचूला में नए बस स्टेशनों का निर्माण भी प्रगति पर है। पिथौरागढ़ में रोडवेज वर्कशॉप के निर्माण कार्य के साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 327 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों का निर्माण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ को हल्द्वानी, देहरादून और दिल्ली से हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है। अब पिथौरागढ़ हवाई अड्डे को 450 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक रूप देने की योजना है, जिससे पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, मेयर कल्पना देवलाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *