CM Rekha Gupta: दिल्ली में जन कल्याणकारी योजनाएं रहेंगी जारी, सीएम रेखा गुप्ता ने किया सत्यापन का ऐलान

CM Rekha Gupta: दिल्ली में जन कल्याणकारी योजनाएं रहेंगी जारी, सीएम रेखा गुप्ता ने किया सत्यापन का ऐलान
दिल्ली में विपक्षी दलों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बीच मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि सरकार की किसी भी जन लाभकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, बिजली-पानी पर सब्सिडी, संकटग्रस्त महिलाओं को पेंशन, मुफ्त राशन, दिव्यांग पेंशन और बुजुर्ग पेंशन जैसी योजनाएं जारी रहेंगी। हालांकि, इनका सत्यापन कराया जाएगा, जिससे फर्जी लाभार्थियों के नाम हटाकर वास्तविक जरूरतमंदों को इसका लाभ दिया जा सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार में चल रही सब्सिडी वाली योजनाओं का सत्यापन जल्द शुरू होगा, क्योंकि पिछले कई वर्षों से इनकी जांच नहीं हुई है। इससे कई अपात्र लोग भी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, जिससे जरूरतमंदों को उनका हक नहीं मिल पा रहा। सत्यापन के बाद नए पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा, ताकि कोई भी वंचित न रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि 10 साल पहले जिन लोगों के नाम पर मुफ्त राशन मिलता था, वे आज भी सूची में बने हुए हैं, जबकि कुछ लाभार्थी अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसी तरह, पेंशन योजनाओं में भी पात्र लोगों के नाम जोड़ने की जरूरत है। इसलिए सरकार सुनिश्चित करेगी कि इन योजनाओं का साल में कम से कम एक बार सत्यापन किया जाए, ताकि हकदारों को पूरा लाभ मिल सके।