• November 13, 2025

Project Saksham Haridwar: हरिद्वार में “प्रोजेक्ट सक्षम” का भव्य उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा कौशल और रोजगार

 Project Saksham Haridwar: हरिद्वार में “प्रोजेक्ट सक्षम” का भव्य उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा कौशल और रोजगार
Sharing Is Caring:

Project Saksham Haridwar: हरिद्वार में “प्रोजेक्ट सक्षम” का भव्य उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा कौशल और रोजगार

मुख्य विकास अधिकारी ने हॅलोनिक्स टेक्नोलॉजीज़ CSR प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

हरिद्वार,  हॅलोनिक्स टेक्नोलॉजीज़ प्रा. लि. के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) कार्यक्रम के तहत संचालित “प्रोजेक्ट सक्षम” का ट्रेनिंग सेंटर आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग सेंटर के खुलने से न केवल हरिद्वार बल्कि आस-पास के राज्यों में भी युवाओं और युवतियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस पहल से युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और बेहतर भविष्य की ओर बढ़ेंगे।

WhatsApp Image 2025 11 11 at 4.55.04 PM

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और इसे हरिद्वार के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। डॉ. मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर में निशुल्क ब्यूटी एंड वेलनेस पार्लर और होम अप्लायंसेस से जुड़े सभी कौशल सिखाए जाएंगे। लड़कियां ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण लेकर न केवल अपने पैरों पर खड़ी होंगी, बल्कि अपने परिवार का पालन-पोषण भी मजबूती से कर पाएंगी। आवश्यक होने पर प्रशासन द्वारा लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे युवतियों को अपने व्यवसाय को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर

WhatsApp Image 2025 11 11 at 4.55.03 PM 1
डॉ. मिश्रा ने बताया कि होम अप्लायंस ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षित युवक प्रतिदिन 1,000 से 2,000 रुपए तक कमा सकते हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को आर्थिक लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी। इसके अलावा, युवतियों के लिए क्लाउड किचन में प्रशिक्षण की भी व्यवस्था है। घर बैठे छोटे निवेश से क्लाउड किचन का संचालन कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं और अपने परिवार का लालन-पोषण कर सकती हैं। यह पहल आस-पड़ोस की अन्य महिलाओं को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी।

इस दौरान ओम आरोग्यम योग मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक योगी रजनीश, मुख्य संरक्षक सिडकुल जगदीश लाल पाहवा, हॅलोनिक्स टेक्नोलॉजीज़ के प्लांट हेड प्रभा कांत शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश सिंह भदौरिया, जीएम क्वालिटी अंकित शर्मा और एमटीपी चैरिटेबल सोसाइटी के संस्थापक विनय गर्ग सहित ट्रेनिंग लेने आए युवक-युवतियां और संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *