• September 12, 2025

Narendra Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखण्ड आपदा राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीड़ितों से मिले और दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

 Narendra Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखण्ड आपदा राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीड़ितों से मिले और दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
Sharing Is Caring:

Narendra Modi Uttarakhand Visit: उत्तराखण्ड आपदा राहत कार्यों का जायजा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पीड़ितों से मिले और दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

उत्तराखण्ड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुए व्यापक नुकसान का आकलन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, राज्य के सांसदों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा राहत और बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति, राहत एवं बचाव कार्यों की ताजा स्थिति और आने वाली चुनौतियों की विस्तार से जानकारी ली।

प्रधानमंत्री मोदी ने धराली, थराली और राज्य के अन्य आपदा प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियानों की सराहना की। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के उन कर्मचारियों से भी मुलाकात की, जो लगातार दिन-रात राहत कार्यों में जुटे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनके अनुभव सुने और उनकी हिम्मत व समर्पण की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से भी सीधा संवाद किया। उन्होंने पीड़ितों का ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हर संभव मदद उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता की तकलीफ और संघर्ष को वे निकट से महसूस कर रहे हैं और सरकारें पीड़ितों को अकेला नहीं छोड़ेंगी।

547356830 1091445873158443 3772779142087111744 n

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में राज्य में आपदा से हुई क्षति का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता और क्षमता के साथ चल रहे हैं। इसमें केंद्र सरकार की एजेंसियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके चलते जरूरतमंदों तक समय पर सहायता पहुंचाना संभव हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से सड़कों, पुलों और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन युद्धस्तर पर बहाली का कार्य जारी है।

धामी ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि राहत पैकेज की घोषणा उत्तराखण्ड की जनता के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं उत्तराखण्ड आकर आपदा पीड़ितों का दुख-दर्द साझा किया, जो राज्य के प्रति उनकी संवेदनशीलता और आत्मीयता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पूरी क्षमता और प्रतिबद्धता से पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य करेगी और इसमें केंद्र सरकार का सहयोग पहले दिन से मिल रहा है।

बैठक में सांसद महेन्द्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, कल्पना सैनी, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ भी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *