PNB Donation: पीएनबी ने उत्तरकाशी आपदा राहत के लिए एक करोड़ रुपये दिए, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

PNB Donation: पीएनबी ने उत्तरकाशी आपदा राहत के लिए एक करोड़ रुपये दिए, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान पीएनबी ने उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये का योगदान मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री धामी ने बैंक प्रबंधन के इस सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह राशि आपदा प्रभावित परिवारों की त्वरित सहायता और पुनर्वास कार्यों में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।
उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में संस्थाओं और संगठनों का इस तरह आगे आना उनके सामाजिक दायित्व और संवेदनशीलता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि धराली क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं, और प्रभावितों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद तक समय पर सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। मुलाकात के दौरान अपर सचिव मनमोहन मेंनाली, पंजाब नेशनल बैंक के जी.एम अनुपम, ए.जी.एम अजीत कुमार उपाध्याय और चीफ मैनेजर सर्वेश मौजूद रहे।