• December 12, 2025

 Pilkhi CHC Upgrade: पिलखी स्वास्थ्य केंद्र को 30-बेड CHC का दर्जा, हड़ताल समाप्त — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया आश्वासन

  Pilkhi CHC Upgrade: पिलखी स्वास्थ्य केंद्र को 30-बेड CHC का दर्जा, हड़ताल समाप्त — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया आश्वासन
Sharing Is Caring:

 Pilkhi CHC Upgrade: पिलखी स्वास्थ्य केंद्र को 30-बेड CHC का दर्जा, हड़ताल समाप्त — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री आवास में आज घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। वार्ता सकारात्मक रही, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने अपनी हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री ने पिलखी क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने हेतु लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी और प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार जनहित में त्वरित कार्यवाही कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी गढ़वाल के पिलखी क्षेत्र के लिए लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी (Type-B) को 30 शैय्यायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में उच्चीकृत किया गया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस उन्नयन के साथ ही कुल 36 पदों — 26 नियमित और 10 आउटसोर्सिंग — का सृजन किया गया है, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कमी न रहे और क्षेत्र की जनता को गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके। सभी पद फिलहाल अट्ठाईस फरवरी दो हजार छब्बीस तक स्वीकृत हैं, जिन्हें आवश्यकता अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।

596854300 1164911559145207 6414914498950966355 n 2

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं का अंतर खत्म करना है। पिलखी में 30-बेड के CHC की स्वीकृति से हजारों लोगों को अत्याधुनिक और सुलभ चिकित्सा सुविधा मिलेगी। नए पदों के सृजन से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि “हर घर स्वास्थ्य, हर व्यक्ति स्वस्थ” लक्ष्य के साथ सरकार तेजी से काम कर रही है। पिलखी क्षेत्र में यह निर्णय लोगों की वर्षों पुरानी प्रतीक्षा को समाप्त करेगा और क्षेत्र को मजबूत स्वास्थ्य ढांचा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि घनसाली क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से उन्नत किया जाएगा। आवश्यक पदों की तैनाती, भवन सुधार और चिकित्सा संसाधनों के विस्तार पर शीघ्र कार्रवाई होगी।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम घनसाली क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करेंगे।

इस अवसर पर घनसाली स्वास्थ्य जन संघर्ष मोर्चा संयोजक मण्डल से संजीव आर्य, विक्रम कपाल, अनुग्रह लाल शाह, गोविन्द दिगारी, सुनीता पवार, कमला पंवार, अनुग्रह कपाल और अंकित नौडियाल उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *