• September 3, 2025

Patna Double Decker Bus: पटना में मुंबई जैसी ओपन डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत, पर्यटकों को मिलेगा गंगा दर्शन का अनूठा अनुभव

 Patna Double Decker Bus: पटना में मुंबई जैसी ओपन डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत, पर्यटकों को मिलेगा गंगा दर्शन का अनूठा अनुभव
Sharing Is Caring:

Patna Double Decker Bus: पटना में मुंबई जैसी ओपन डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत, पर्यटकों को मिलेगा गंगा दर्शन का अनूठा अनुभव

पटना,
बिहार की राजधानी पटना अब पर्यटन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ रही है। मुंबई की तर्ज पर यहां ओपन डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत की गई है, जो पर्यटकों को गंगा दर्शन और शहर के ऐतिहासिक स्थलों की झलक दिखाएगी। मंगलवार को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की ओर से इस सेवा का शुभारंभ पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह डबल डेकर बस जेपी गंगा पथ पर दीघा रोटरी घाट से कंगन घाट तक 15 किलोमीटर के मार्ग पर चलेगी। प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होने वाली इस बस में बैठकर यात्री गंगा तट की सुंदरता और पटना के ऐतिहासिक धरोहरों का आनंद ले सकेंगे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस सेवा से लोगों को गंगा दर्शन का बेहतरीन अनुभव मिलेगा और बिहार में पर्यटन को एक नई पहचान मिलेगी।

बीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने बताया कि इस पहल का मकसद राजधानी में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देना और पर्यटन उद्योग को गति देना है। उनका कहना है कि गंगा किनारे बसे शहर पटना की सुंदरता को लोग नई नजर से देख पाएंगे।

बस में आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें कुल 40 सीटें हैं, जिनमें 20 वातानुकूलित सीटें निचले डेक पर और 20 सीटें खुले ऊपरी हिस्से में रखी गई हैं। बस में टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर और गाइड की भी व्यवस्था है। गाइड यात्रा के दौरान यात्रियों को पटना और गंगा से जुड़े दर्शनीय स्थलों, इतिहास और सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी देगा।

यह बस यात्रा जेपी गंगा पथ गोलम्बर से शुरू होकर सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट तक जाएगी। पर्यटकों को शाम के समय गंगा की खूबसूरती, घाटों की रौनक और शहर की ऐतिहासिक इमारतों का मनमोहक नजारा देखने को मिलेगा।

किराए को आम लोगों की पहुंच में रखते हुए प्रति व्यक्ति शुल्क केवल 100 रुपये (दोनों ओर की यात्रा) और 50 रुपये (एक ओर की यात्रा) तय किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यदि यह सेवा सफल रहती है और पर्यटकों की मांग बढ़ती है तो भविष्य में डबल डेकर बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अभियंता सुनील कुमार सुमन, परिवहन प्रबंधक रत्नेश कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए। इस सेवा के आरंभ होने से राजधानी पटना न केवल गंगा दर्शन का नया अनुभव देगी बल्कि बिहार में पर्यटन की संभावनाओं को भी नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *