• April 13, 2025

Ambedkar Jayanti: आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेशभर में होगा विशेष स्वच्छता अभियान, पहली बार सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी साफ-सफाई

 Ambedkar Jayanti: आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेशभर में होगा विशेष स्वच्छता अभियान, पहली बार सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी साफ-सफाई
Sharing Is Caring:

Ambedkar Jayanti: आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर प्रदेशभर में होगा विशेष स्वच्छता अभियान, पहली बार सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी साफ-सफाई

उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती इस बार एक ऐतिहासिक और विशेष रूप से गरिमामयी स्वरूप में मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश पर राज्य सरकार ने 13 अप्रैल को, यानी आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर, प्रदेश भर में स्थापित सभी महापुरुषों और राष्ट्रनायकों की प्रतिमाओं की सफाई और सम्मान का व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान में न केवल नगर निकाय और प्रशासनिक अमला शामिल रहेगा, बल्कि जनप्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों और आम नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश के सभी पार्कों, स्मारकों और सार्वजनिक स्थलों पर स्थित बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमाओं सहित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की विधिवत सफाई की जाएगी और उन्हें सजाया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर इस प्रकार का समग्र और संगठित स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य न केवल इन महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देना है, बल्कि उनके विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाना भी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं इस अभियान को ‘लोक सहभागिता से प्रेरित नागरिक सम्मान’ का स्वरूप देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसमें स्कूल-कॉलेजों के छात्र, समाजसेवी संगठन, युवा वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी भाग लें, ताकि यह कार्यक्रम जनआंदोलन का रूप ले सके। राज्य सरकार का यह प्रयास सामाजिक समरसता, स्वच्छता और राष्ट्रीय गौरव को एक सूत्र में पिरोने का संदेश भी देता है।

14 अप्रैल को, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के दिन, पूरे प्रदेश के सभी जिलों में भव्य आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई है। जिला मुख्यालयों से लेकर गांवों तक आम्बेडकर जयंती को राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाएगा। विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। सभी जिलों में बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय निकाय के पदाधिकारी और आमजन भाग लेंगे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *