NGT के नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल और ईंट-भट्टे होंगे बंद
देशभर में पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिसे देखते हुए एनजीटी समय-समय पर तमाम दिशा निर्देश देती रही है. इसके साथ ही उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भी नियमों के आवश्यक पालन करने के भी निर्देश देती रहती है. बावजूद इसके उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में तमाम होटल और ईंट भट्ठे ऐसे हैं, जो एनजीटी के नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे हैं. जिसको देखते हुए अब उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया है.इसके साथ ही नदियों किनारे संचालित हो रहे कमर्शियल एक्टिविटी का भी सर्वेक्षण करने जा रही है, ताकि नदियों में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. ज्यादा जानकारी देते हुए पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के निदेशक सुशांत पटनायक ने बताया कि हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में 195 ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं. जिसमे कुछ ईंट भट्ठे ऐसे हैं, जो पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड से बिना अनुमति के संचालित हो रहे हैं. ऐसे ईंट भट्टों को 31 दिसंबर का समय दिया गया था, बावजूद इसके अनुमति ना लेने वाले ईंट भट्टों को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है.