Uttarakhand: बहुउद्देशीय शिविरों से सेवा, सुशासन और विकास की नई मिसाल

Uttarakhand: बहुउद्देशीय शिविरों से सेवा, सुशासन और विकास की नई मिसाल
उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों का सफल समापन हुआ। इन शिविरों ने जनता और सरकार के बीच की दूरी को कम करते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का कार्य किया। हर जिले, विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर आयोजित इन शिविरों में लाखों नागरिकों ने भाग लिया, जिससे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार की नीतियों पर जनता का विश्वास स्पष्ट हुआ।
22 से 25 मार्च तक सभी जिला मुख्यालयों में और 24 से 30 मार्च तक विधानसभा एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित इन शिविरों को व्यापक जनसमर्थन मिला। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी सहित सभी 13 जनपदों में हजारों नागरिकों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
इन शिविरों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में लोगों को सीधा लाभ पहुंचाया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाइयां, टीकाकरण और आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंदों को राहत मिली। शिक्षा के अंतर्गत छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तकें और डिजिटल शिक्षा उपकरण वितरित किए गए। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना और स्टार्टअप योजनाओं के तहत युवाओं और महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन मिला। किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी, अनुदान और आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया गया।
वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगजनों के लिए विशेष पेंशन शिविरों का आयोजन किया गया, जहां हजारों लाभार्थियों को तत्काल सहायता प्रदान की गई। जनता ने सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ पाना अब अधिक आसान हो गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ने हमेशा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के संकल्प को साकार करते हुए हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। समाज के अंतिम व्यक्ति को भी विकास से जोड़ना ही सरकार का संकल्प है।
इस आयोजन की सफलता को देखते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उत्तराखंड सरकार सेवा, सुशासन और विकास के मार्ग पर अटल संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।