• October 14, 2025

NDMA Training: उत्तराखण्ड में NDMA के निर्देशन में पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

 NDMA Training: उत्तराखण्ड में NDMA के निर्देशन में पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Sharing Is Caring:

NDMA Training: उत्तराखण्ड में NDMA के निर्देशन में पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में आज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के तत्वावधान में पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (PDNA) विषय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए और उन्हें आपदा के बाद आवश्यकताओं का आकलन (PDNA) करने की प्रक्रिया और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

553490372 1101163675519996 5960976449852710477 n

एनडीएमए के विशेषज्ञ अमित टंडन ने PDNA की प्रक्रिया, इसके महत्व और कार्यान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि PDNA के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्रों में हुई क्षति का आकलन, पुनर्निर्माण की आवश्यकताएँ, सामाजिक-आर्थिक प्रभाव और दीर्घकालिक पुनर्वास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि PDNA केवल तकनीकी प्रक्रिया नहीं बल्कि एक समग्र और सहभागी प्रक्रिया है, जिसमें सभी संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

प्रशिक्षण के दौरान विभागों के अधिकारियों ने PDNA से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान प्रदान किया। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि PNDA को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग और जनपदों में पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण में सीखी गई प्रक्रियाओं को वास्तविक परिस्थितियों में लागू करें।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *