NCORD Meeting Uttarakhand: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में स्टेट लेवल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन मीटिंग सम्पन्न

NCORD Meeting Uttarakhand: मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में स्टेट लेवल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन मीटिंग सम्पन्न
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में स्टेट लेवल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन (NCORD) की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रदेशभर से आए अधिकारियों ने ड्रग्स नियंत्रण से संबंधित की गई कार्यवाही की जानकारी साझा की। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में NCORD की बैठकें प्रत्येक माह नियमित रूप से आयोजित करें और कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत एंटी-ड्रग समितियों और नोडल अधिकारियों की सूची विशेष सचिव गृह से साझा की जाए, ताकि बेहतर समन्वय के साथ नशा उन्मूलन की दिशा में ठोस कार्रवाई हो सके। मुख्य सचिव ने जोर देते हुए कहा कि ड्रग्स के खिलाफ निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं और सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन सक्रिय रूप से किया जाए।
बैठक में उन्होंने नारकोटिक्स रूट मैप तैयार कर विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। विद्यालयों और संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि लगातार गिरफ्तारियां की जानी चाहिए, केस दर्ज हों और ड्रग्स की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो। विशेषकर देहरादून में एंटी-ड्रग्स अभियान को और प्रभावी बनाने के निर्देश एसपी देहरादून को दिए गए।
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि PITNDPS एक्ट के तहत मामलों को कानूनी मजबूती प्रदान की जाए ताकि अपराधियों को सख्त सजा दिलाई जा सके। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को नेटवर्क आइडेंटिफिकेशन पर मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।
बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, एडीजी जेल अभिनव कुमार, एडीजी डॉ. वी. मुरुगेशन, आईजी नीलेश आनंद भरणे, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।