• December 12, 2025

Nainital Development Projects: नैनीताल में मुख्यमंत्री धामी ने 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, भीमताल क्षेत्र में समग्र विकास को गति

 Nainital Development Projects: नैनीताल में मुख्यमंत्री धामी ने 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, भीमताल क्षेत्र में समग्र विकास को गति
Sharing Is Caring:

Nainital development projects: नैनीताल में मुख्यमंत्री धामी ने 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, भीमताल क्षेत्र में समग्र विकास को गति

नैनीताल जिले की ग्राम पंचायत शशबनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लगभग 112 करोड़ रुपये 34 लाख की 17 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर उनके उत्पादों की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने भीमताल क्षेत्र के भीड़ापानी, नाई, डालकन्या, देवनगर, सिलौटी और सुन्दरखाल में मिनी स्टेडियम निर्माण की, ओखलकांडा के करायल बैण्ड–टकुरा वन चौकी रोड का डामरीकरण, भीमताल बाईपास नहर कवरिंग का शेष कार्य पूरा करने, भीमताल में नई पार्किंग और नया रोडवेज बस स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की। इसके अलावा भीमताल नगर में अग्निशमन केंद्र खोलने, नौकुचियाताल–खड़की खरौला रोड का मिलान, कसियालेख–काफली–पदीकनाला रोड का डामरीकरण और बडोन–सिमलिया–साननी मोटर मार्ग का मिलान करने के निर्देश भी दिए।

598793158 1165545325748497 6808732051527417912 n

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। क्षेत्रीय विधायक द्वारा उठाए गए मुख्य मार्ग–10 की खराब स्थिति पर तुरंत संज्ञान लेते हुए लगभग 9.5 करोड़ रुपये की सड़क पुनर्निर्माण राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। कैंची धाम, नैनादेवी मंदिर, मुक्तेश्वर धाम सहित सभी पौराणिक मंदिरों का पुनरुद्धार मिशन मोड में चल रहा है।

598478271 1165545505748479 2752750101592915535 n

मुख्यमंत्री ने पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए लागू ‘एक जनपद–दो उत्पाद’, ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’, ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘होमस्टे’, ‘वेड इन उत्तराखण्ड’ जैसी योजनाओं का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि पलायन आयोग की नवीन रिपोर्ट में रिवर्स पलायन में 44% की बढ़ोतरी, बेरोजगारी दर में 4.4% कमी और नीति आयोग के SDG इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य में नकल माफियाओं पर लगाम कसने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप पिछले वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है और 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा गया। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस के माध्यम से 200 से अधिक सरकारी कार्मिकों पर कार्रवाई भी की गई।

597780568 1165545252415171 4000412042903582848 n 1

कार्यक्रम में विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय विकास हेतु विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, ब्लॉक प्रमुख धारी भावना आर्या, ओखलकांडा केडी रूबाली, DM ललित मोहन रयाल, एसपी यातायात जगदीश चंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *