• January 31, 2026

Nagina Wood Handicraft: जिलाधिकारी जसजीत कौर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर वुड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन नगीना ने दी बधाई

 Nagina Wood Handicraft: जिलाधिकारी जसजीत कौर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर वुड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन नगीना ने दी बधाई
Sharing Is Caring:

Nagina Wood Handicraft: जिलाधिकारी जसजीत कौर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर वुड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन नगीना ने दी बधाई

बिजनौर जनपद की जिलाधिकारी जसजीत कौर को एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने पर वुड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन नगीना की ओर से सम्मान और बधाई दी गई। एसोसिएशन के महासचिव खुर्शीद अहमद कुरैशी सहित संगठन के समस्त सदस्य और पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने माननीया राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाने के क्षण का फोटो फ्रेम भेंट कर जिलाधिकारी को शुभकामनाएं दीं और उनके प्रशासनिक कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर जिला उद्योग बंधु की बैठक के दौरान वुड हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन नगीना के महासचिव ने नगीना सहकारी कताई मिल स्थित नगीना-बिजनौर रोड की भूमि पर काष्ठ कला उद्योग के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण मांग रखी। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस भूमि पर काष्ठ कला उद्योग की इकाइयों को स्थापित करने का अवसर प्रदान किया जाए, जिससे इस पारंपरिक उद्योग को सरकारी सुविधाएं मिल सकें और कारीगरों को बेहतर कार्य वातावरण उपलब्ध हो सके।

eb231c14 d449 481e 836c 2da9fecef57c

महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगीना और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काष्ठ कला उद्योग से हजारों लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं। सीमित संसाधनों के कारण अधिकांश कारीगर अपने घरों में ही काम करने को मजबूर हैं। नगीना की काष्ठ कला विश्वभर में प्रसिद्ध है और यहां निर्मित लगभग 80 प्रतिशत उत्पाद विदेशों को निर्यात किए जाते हैं, जिससे देश को बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है और यह क्षेत्र राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि यदि सहकारी कताई मिल परिसर में काष्ठ कला उद्योग की इकाइयां स्थापित करने की अनुमति दी जाती है, तो इससे न केवल स्थानीय कारीगरों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे बल्कि नगीना का यह पारंपरिक उद्योग और अधिक गति से विकसित होकर देश और राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे सकेगा।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जसजीत कौर ने एसोसिएशन के सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुना और काष्ठ कला उद्योग के महत्व को स्वीकार करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Sharing Is Caring:

News Desk

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *