Lucknow: टाटा मोटर्स और आईटीआई अलीगंज में हुआ ऐतिहासिक समझौता, 13 व्यवसायों में युवाओं को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण और स्टाइपेंड

Lucknow: टाटा मोटर्स और आईटीआई अलीगंज में हुआ ऐतिहासिक समझौता, 13 व्यवसायों में युवाओं को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण और स्टाइपेंड
लखनऊ, 7 अप्रैल। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक और बड़ी पहल करते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज, लखनऊ और टाटा मोटर्स के बीच ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (DST) के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता राज्य के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है, जो न केवल प्रशिक्षार्थियों को उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करेगा, बल्कि उन्हें रोजगार के नए अवसर भी देगा।
इस साझेदारी के तहत युवाओं को 13 तकनीकी व्यवसायों में आधुनिक और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वेल्डर, एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, कोपा, पेंटर जनरल और वायरमैन शामिल हैं। इस प्रशिक्षण में औद्योगिक विशेषज्ञों की निगरानी में युवाओं को इंडस्ट्री का वास्तविक अनुभव मिलेगा।
DST योजना के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं:
1 वर्षीय कोर्स के लिए 3 से 6 माह की इंडस्ट्री ट्रेनिंग
2 वर्षीय कोर्स के लिए 6 माह से 1 वर्ष तक की ट्रेनिंग
प्रतिमाह लगभग ₹8500 का स्टाइपेंड
फ्री कैंटीन और बस सुविधा
आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने समझौते के दौरान कहा, “टाटा मोटर्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ यह साझेदारी प्रशिक्षार्थियों को तकनीकी दक्षता और व्यावसायिक अनुभव दिलाने में सहायक होगी। इससे युवाओं की रोजगार योग्यता बढ़ेगी और उन्हें बेहतर अवसर मिलेंगे।”
वहीं, टाटा मोटर्स की हेड एचआर जसनीत रखरा ने कहा, “हम इस साझेदारी के माध्यम से युवाओं को इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार तैयार करेंगे। यह मॉडल प्रशिक्षार्थियों और इंडस्ट्री दोनों के लिए लाभकारी होगा।”
राज्य सरकार की यह पहल न केवल तकनीकी शिक्षा को उद्योग से जोड़ने का प्रयास है, बल्कि यह कौशल विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को एक नए मुकाम पर ले जाने का संकेत भी है। इस समझौते के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि अन्य औद्योगिक इकाइयाँ भी इसी तरह प्रशिक्षण संस्थानों से जुड़कर प्रदेश में रोजगार के अवसरों को और विस्तारित करेंगी।