• October 14, 2025

Khanpur Workshop: मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत खानपुर में महिलाओं को मिला उद्यम का सशक्त मंच

 Khanpur Workshop: मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत खानपुर में महिलाओं को मिला उद्यम का सशक्त मंच
Sharing Is Caring:

Khanpur Workshop: मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत खानपुर में महिलाओं को मिला उद्यम का सशक्त मंच

12 अगस्त 2025 को जनपद हरिद्वार के खानपुर विकासखंड में मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना के तहत एक भव्य ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिला सदस्यों को उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाना, उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देना और बैंक से ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर छोटे उद्योगों की स्थापना में सहयोग प्रदान करना था।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही प्रदेश में संचालित अन्य योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने महिलाओं को परियोजना के लाभ, पात्रता मानदंड और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं को न केवल रोजगार उपलब्ध कराती है बल्कि उन्हें एक सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग भी प्रदान करती है।
इस दौरान कार्यशाला में मौजूद महिलाओं का पंजीकरण भी किया गया, ताकि वे मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना और रीप परियोजना के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं का लाभ ले सकें। कार्यक्रम में बिज़नेस प्लानिंग एंड डेवलपमेंट एक्सपर्ट राव आशकर, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, एनआरएलएम के बीएमएम और एरिया कोऑर्डिनेटर, रीप परियोजना के लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, आईपीआरपी, सीएलएफ स्टाफ, सीएलएफ के बीओडी सदस्य और ब्लॉक स्तर के कर्मचारी भी शामिल रहे।
इस आयोजन ने महिलाओं के बीच आत्मनिर्भरता और आर्थिक मजबूती का संदेश फैलाया। योजना से जुड़कर महिलाएं न केवल अपने परिवार की आय में योगदान दे पाएंगी बल्कि अपने गांव और समाज के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकेंगी। इस तरह की पहलें ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अहम साबित हो रही हैं।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *