• September 16, 2025

Jharkhand Women Empowerment: झारखण्ड की ग्रामीण महिलाओं की सशक्त पहचान बना पलाश ब्रांड

 Jharkhand Women Empowerment: झारखण्ड की ग्रामीण महिलाओं की सशक्त पहचान बना पलाश ब्रांड
Sharing Is Caring:

Jharkhand Women Empowerment: झारखण्ड की ग्रामीण महिलाओं की सशक्त पहचान बना पलाश ब्रांड

झारखण्ड सरकार की पहल पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया “पलाश ब्रांड” आज ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की सशक्त पहचान बन चुका है। इस ब्रांड ने हजारों महिलाओं को न सिर्फ रोजगार दिया है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिलाई है।

रांची के सिल्ली निवासी शीला देवी, जो पहले हाउसकीपिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करती थीं, पलाश ब्रांड से जुड़ने के बाद आजीविका दीदी कैफ़े की संचालिका बन चुकी हैं। प्रशिक्षण और क्रेडिट सहायता से उन्होंने झारखण्डी व्यंजनों को अपने रोज़गार का आधार बनाया। दिल्ली सरस मेला में हर साल उनकी बिक्री 6 से 7 लाख रुपये तक पहुँच जाती है। आज शीला देवी “लखपति दीदी” बन चुकी हैं। उनकी तरह सैकड़ों महिलाओं की सफलता का आधार आज पलाश ब्रांड है।

अब तक पलाश ब्रांड के तहत 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दर्ज किया जा चुका है। इस ब्रांड के अंतर्गत 30 से अधिक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद विकसित किए गए हैं, जो पलाश मार्ट, डिस्प्ले काउंटर और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच रहे हैं।

पलाश ब्रांड का लोगो राज्य के प्रतीकात्मक फूल “पलाश” पर आधारित है, जिसकी टैगलाइन है – “ग्रामीण महिलाओं की श्रम-शक्ति का सम्मान”। इसका उद्देश्य महिलाओं के श्रम और कौशल को उचित मूल्य दिलाना और उन्हें सीधे बाज़ार से जोड़ना है।

राज्यभर में इस समय 46 पलाश मार्ट और 24 डिस्प्ले-कम-सेल काउंटर संचालित हो रहे हैं। इनके माध्यम से 2 लाख से अधिक महिला उद्यमी अपने उत्पाद बेच रही हैं और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। पहले महिलाएं बिचौलियों पर निर्भर थीं, लेकिन अब बेहतर पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग की सुविधाओं के कारण वे सीधे लाभान्वित हो रही हैं।

पलाश ब्रांड के तहत उपलब्ध उत्पादों में जीराफूल चावल, ब्राउन राइस, मडुआ आटा, गेहूँ का आटा, अरहर दाल, सरसों तेल, हर्बल आटा, मसाले, शहद, साबुन, डिटर्जेंट और हैंडवाश शामिल हैं। इनमें से सरसों का तेल पारंपरिक पद्धति से तैयार किया जाता है और शहद जंगल से संग्रहित कर शुद्ध एवं पौष्टिक रूप में उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाता है। अनपॉलिश दाल अधिक फाइबर और प्रोटीन युक्त होकर झारखण्ड की थाली का अहम हिस्सा बन रही है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पलाश ब्रांड ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। यह न केवल रोजगार का माध्यम है, बल्कि उनकी मेहनत और योगदान को सम्मान देने का सशक्त प्रयास भी है।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *