Jammu Kashmir Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक, कहा- देश की शांति और संस्कृति पर हमला

Jammu Kashmir Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक, कहा- देश की शांति और संस्कृति पर हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित एक प्रातःकालीन बैठक में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन से की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री धामी ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, हमारी शांति और मानवता के मूलभूत मूल्यों पर सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं उन सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खो दिया।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस तरह की आतंकी घटनाएं जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की साजिश का हिस्सा हैं, लेकिन ऐसी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अमानवीय कृत्य के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें इसका मुँहतोड़ जवाब मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे इस दुख की घड़ी में एकजुट रहें और शांति, सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता के मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ करें।