• October 29, 2025

Jageshwar Dham: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना, 76.78 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

 Jageshwar Dham: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना, 76.78 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
Sharing Is Caring:

Jageshwar Dham: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना, 76.78 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अल्मोड़ा जनपद स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थल जागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जागेश्वर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने 76.78 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और स्वीकृत छह विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ये योजनाएं क्षेत्र के समग्र विकास, श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं।

571269749 1131203642515999 3437502089277013155 n

मुख्यमंत्री ने जागेश्वर धाम परिसर का पैदल भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जागेश्वर धाम मास्टरप्लान की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में बुनियादी अवसंरचना को सुदृढ़ करना आवश्यक है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यों की नियमित निगरानी की जाए और सड़कों की स्थिति में सुधार लाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

573325074 1131203785849318 3622398107765656304 n

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जागेश्वर धाम न केवल एक प्रमुख धार्मिक स्थल बने, बल्कि पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से भी वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करे। उन्होंने विश्वास जताया कि जागेश्वर धाम का समग्र विकास स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के नए अवसर प्रदान करेगा, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंशुल सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *