• October 29, 2025

ITBP Uttarakhand: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ITBP जवानों से की मुलाकात और ग्रामीणों से किया संवाद

 ITBP Uttarakhand: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ITBP जवानों से की मुलाकात और ग्रामीणों से किया संवाद
Sharing Is Caring:

ITBP Uttarakhand: सीमांत गांव मिलम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ITBP जवानों से की मुलाकात और ग्रामीणों से किया संवाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सीमांत गांव मिलम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों से मुलाकात की और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी राष्ट्र सेवा के प्रति उनके समर्पण और जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में जवानों का योगदान अतुलनीय है। उनका अनुशासन, परिश्रम और देशभक्ति पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
मुख्यमंत्री ने जवानों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सीमांत इलाकों में तैनात सुरक्षाबल न केवल देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं बल्कि स्थानीय जनता के साथ सहयोग और सेवा के भाव से भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे जवानों की वीरता और समर्पण की भावना पर राज्य को गर्व है।

574894924 1131738352462528 2093519698727923586 n
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों से भी सीधा संवाद किया। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांत गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए “वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम” प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सीमांत क्षेत्रों को बेहतर बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है, स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों का विकास राष्ट्रीय सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ है, इसलिए राज्य सरकार इन इलाकों को प्राथमिकता के आधार पर सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

573527927 1131738395795857 2784658412174683735 n 1
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आने वाले समय में सीमांत क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और संचार के क्षेत्र में और सुधार किए जाएंगे, ताकि वहां रहने वाले लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो सके। उन्होंने सीमा क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग, धैर्य और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से संबंधित कई घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि जोहार क्लब मुनस्यारी में एक इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा, ग्राम मिलम में नंदा देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, और ग्राम बिल्जू में सामुदायिक मिलन केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं और स्थानीय समुदायों को नई दिशा मिलेगी और सीमांत क्षेत्र के विकास में गति आएगी।
इस अवसर पर आईटीबीपी के आईजी संजय गुंज्याल, स्थानीय ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में आईटीबीपी के जवान उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *