Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन की लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश, मुख्य विकास अधिकारी ने जताई नाराजगी
Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन की लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश, मुख्य विकास अधिकारी ने जताई नाराजगी
लंबित कार्यों में तेजी लाने और रैंकिंग सुधारने पर विशेष जोर
हरिद्वार, जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन के विभिन्न चरणों में हो रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद की 57 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं का कार्य अब भी अधूरा है। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और जिला पंचायत राज अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित परियोजनाओं के प्रमाणिकरण की प्रक्रिया तुरंत पूरी की जाए तथा संबंधित विभागों के माध्यम से शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक जनहित से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का थर्ड-पार्टी मूल्यांकन अनिवार्य

मुख्य विकास अधिकारी ने आगे निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, उनका थर्ड-पार्टी मूल्यांकन कराते हुए ‘कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र’ अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने विभागों को यह भी निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में कोई भी तकनीकी या संरचनात्मक गैप शेष हैं, उन्हें तत्काल भरते हुए जनपद को जल जीवन मिशन की रैंकिंग में टॉप फाइव में लाने का प्रयास किया जाए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता जल संस्थान यशबीर मल, अधीक्षण अभियंता जल जीवन मिशन एम. मुस्तफा, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी स्वजल चंद्रकांत मणि त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, राजेश गुप्ता सहित जल संस्थान, जल निगम और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।