ICSI CS June 2025 Exam: 18 अप्रैल से दोबारा खुलेगी आवेदन विंडो, जानिए कैसे करें अप्लाई

ICSI CS June 2025 Exam: 18 अप्रैल से दोबारा खुलेगी आवेदन विंडो, जानिए कैसे करें अप्लाई
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस जून 2025 परीक्षा के लिए 18 अप्रैल से आवेदन विंडो फिर से खोलने की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन नहीं किया था, उनके पास यह एक दूसरा मौका है। आवेदन 18 से 19 अप्रैल 2025 तक ही स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।
📌 महत्वपूर्ण तिथियां:
पुनः आवेदन विंडो: 18 से 19 अप्रैल 2025
प्री-एग्जाम टेस्ट विंडो: 10 से 18 अप्रैल 2025
एग्जाम डेट: 1 से 10 जून 2025
चेंज रिक्वेस्ट विंडो: 20 अप्रैल से 1 मई 2025 (सेंटर, मीडियम, मॉड्यूल, ऑप्शनल विषय)
📝 रजिस्ट्रेशन कैसे करें:
ICSI की वेबसाइट icsi.edu पर जाएं
“ICSI CS June 2025 Exam” लिंक पर क्लिक करें
लॉगिन करने के लिए अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें
आवेदन फॉर्म भरें
फीस का भुगतान करें
फोटोग्राफ, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड कर लें
📄 जरूरी दस्तावेज:
हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर
जन्मतिथि प्रमाण (10वीं की मार्कशीट)
12वीं का एडमिट कार्ड (यदि परीक्षा में बैठने वाले हैं)
कैटेगरी सर्टिफिकेट
वैलिड आईडी प्रूफ
💰 परीक्षा शुल्क:
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम: ₹1500 प्रति ग्रुप
प्रोफेशनल प्रोग्राम: ₹1800 प्रति मॉड्यूल/ग्रुप
लेट फीस: ₹250
चेंज रिक्वेस्ट फीस: ₹250 प्रति बदलाव
👉 उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।