Haryana: हरियाणा HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा स्थगित, कई बड़ी परीक्षाएं भी टलीं

Haryana: हरियाणा HPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा स्थगित, कई बड़ी परीक्षाएं भी टलीं
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 11 मई को होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर की रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने परीक्षार्थियों से अगली तारीख के लिए वेबसाइट से जुड़े रहने को कहा है।
उधर, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) ने भी शनिवार को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं टाल दी हैं। नई डेट जल्द घोषित की जाएगी। एमडीयू के कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम समेत कई कोर्सेज की परीक्षाएं 10 मई से शुरू होनी थीं।
सीए परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। ICAI ने भारत-पाक तनाव को देखते हुए 9 से 14 मई तक की फाइनल, इंटर और पोस्ट क्वालिफिकेशन परीक्षाएं टाल दी हैं।
कॉमेडके (COMEDK) की 10 मई की परीक्षा भी पंजाब, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के 12 शहरों में स्थगित की गई है।
इसके अलावा एचपीटीयू की HPCET परीक्षा, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की मेडिकल और नर्सिंग परीक्षाएं, पंजाब यूनिवर्सिटी की 9 और 10 मई की परीक्षाएं, जेकेएसईटी और लद्दाख एसईटी भी टाल दी गई हैं।
सोशल मीडिया पर अब सीयूईटी यूजी और जेईई एडवांस्ड परीक्षाएं भी टालने की मांग हो रही है। जेईई एडवांस्ड 18 मई को होनी है, जबकि इसके एडमिट कार्ड 11 मई को जारी होने हैं।