हरिद्वार: मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना और ‘रीप’ के माध्यम से युवाओं को मिला स्वरोजगार का मंत्र-
हरिद्वार: मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना और ‘रीप’ के माध्यम से युवाओं को मिला स्वरोजगार का मंत्र
अहमद हसन
हरिद्वार (24 दिसंबर, 2025): जनपद के ज्वालापुर स्थित एम.टी.पी. स्किल सेंटर (प्रोजेक्ट सक्षम) में बुधवार को ‘मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना’ और ‘ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना’ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। Halonix Technologies के CSR विंग और Meeri Te Peeri Charitable Society के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार की बारीकियों से अवगत कराना था।

योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना’ के बारे में विस्तार से बताया। प्रतिभागियों को समझाया गया कि वे कैसे योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, कौन से दस्तावेज जरूरी हैं और सरकार की ओर से कितनी वित्तीय सहायता उपलब्ध है। साथ ही, ‘रीप’ परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण रोजगार, कृषि विकास और कौशल प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।

युवाओं को मिला सफलता का सूत्र
मुख्य अतिथि एवं ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
”सरकार द्वारा संचालित ये योजनाएं ग्रामीण विकास और कौशल संवर्धन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी। हमारा लक्ष्य है कि हर युवा आत्मनिर्भर बने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे।”

एम.टी.पी. स्किल सेंटर के निदेशक श्री आलोक श्रीवास्तव ने केंद्र की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को नवाचार और विकास के नए मार्ग मिलेंगे, जिससे वे अपने सपनों को हकीकत में बदल सकेंगे।
मुख्य आकर्षण:
प्रतिभागी: कार्यक्रम में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं, महिलाओं, किसानों और स्थानीय उद्यमियों ने भाग लिया।
संवाद सत्र: युवाओं ने विशेषज्ञों से अपनी शंकाओं और उद्यम शुरू करने में आने वाली बाधाओं पर प्रश्न पूछे, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
प्रबंधन: पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन Meeri Te Peeri Charitable Society की टीम द्वारा किया गया।
इस पहल से न केवल ज्वालापुर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में भी उद्यमिता के प्रति एक नया उत्साह देखने को मिला है।