Haridwar Financial Inclusion: हरिद्वार में वित्तीय समावेशन अभियान के तहत ग्रामीणों को बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी

Haridwar Financial Inclusion: हरिद्वार में वित्तीय समावेशन अभियान के तहत ग्रामीणों को बैंकिंग और सरकारी योजनाओं की जानकारी
भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा ग्राम पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत हरिद्वार जिले की भारतीय स्टेट बैंक फेरूपुर शाखा ने ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर, पथरी के सहयोग से विशेष शिविर का सफल आयोजन किया। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है, जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, री-केवाईसी की प्रक्रिया और सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जनधन योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नामांकन के महत्व और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपायों पर भी चर्चा हुई। मौके पर ही कई ग्रामीणों का नामांकन किया गया, जिससे उन्हें तुरंत योजनाओं का लाभ मिल सके।
एलडीएम हरिद्वार दिनेश कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों को समय पर री-केवाईसी पूरी करने की अपील की, ताकि बैंकिंग सेवाओं में कोई रुकावट न आए और धोखाधड़ी से बचाव हो सके। उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षित बैंकिंग आदतें अपनाने और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया, जिससे गांव में डिजिटल लेनदेन का भरोसा मजबूत हो। शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें बैंकिंग सेवाओं से अब तक वंचित वयस्क भी शामिल थे। उन्हें मौके पर ही सरकारी प्रायोजित योजनाओं में नामांकन की सुविधा प्रदान की गई। शाखा प्रबंधक नीलिमा बिष्ट और वित्तीय समावेशन प्रबंधक अन्नू ने ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता और ग्राम प्रधान खुशी दास के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।