Haridwar Education Meeting: हरिद्वार में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर

Haridwar Education Meeting: हरिद्वार में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर
हरिद्वार, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद के सभी विद्यालयों में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करना था।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक गतिविधियां संचालित की जाएं। विद्यालयों में स्वच्छ और अनुकूल पठन-पाठन माहौल बनाया जाए, शिक्षण कार्य समय पर हो और बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर परीक्षण आयोजित किए जाएं। उन्होंने समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत बजट का नियमानुसार और समय पर उपयोग करने पर जोर दिया, ताकि शिक्षा उन्नयन के लक्ष्य पूरे किए जा सकें।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना कार्यालय के समस्त समन्वयकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और शिक्षक लगन व मेहनत से अपना दायित्व निभाएं ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो। पीएमश्री अटल उत्कृष्ट स्कूलों में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी स्कूलों में रीडिंग रूम और पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि कम रोशनी के कारण पठन-पाठन प्रभावित न हो।
जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम और स्मार्ट टीवी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में किसी भी प्रकार की खरीदारी केवल जेएम पोर्टल के माध्यम से ही की जाए। जिन स्कूल भवनों की स्थिति जर्जर हो चुकी है, उन्हें निष्प्रयोज्य घोषित कर तुरंत ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। जिन विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण की आवश्यकता है, वहां यह कार्य मनरेगा के माध्यम से किया जाए और प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी को भेजा जाए।
बैठक में शिक्षा विभाग के साथ काम करने वाली सीएसआर संस्थाओं और एनजीओ के प्रतिनिधियों की भी भागीदारी रही। जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने समग्र शिक्षा योजना के तहत जनपद में चल रही योजनाओं की प्रगति पर स्लाइड शो के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक आशुतोष भंडारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, सभी खंड एवं उप शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना कार्यालय के समन्वयक, कार्मिक और शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।