• August 19, 2025

Haridwar development inspection: हरिद्वार में नेशनल लेवल मॉनिटर्स ने विकास योजनाओं का निरीक्षण शुरू किया

 Haridwar development inspection: हरिद्वार में नेशनल लेवल मॉनिटर्स ने विकास योजनाओं का निरीक्षण शुरू किया
Sharing Is Caring:

Haridwar development inspection: हरिद्वार में नेशनल लेवल मॉनिटर्स ने विकास योजनाओं का निरीक्षण शुरू किया

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित नेशनल लेवल मॉनिटर्स (NLMs) की टीम ने जनपद हरिद्वार का दौरा किया। इस टीम में सदस्य नमन सोनी और सयानी शाह शामिल थे। उनका दौरा मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में आयोजित ‘एंट्री पॉइंट मीटिंग’ के साथ शुरू हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने टीम का स्वागत करते हुए जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी। नमन सोनी ने बताया कि टीम मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम योजना (PMGY-G), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), पंचायती राज की योजनाओं, समाज कल्याण पेंशन योजना और सांसद आदर्श ग्राम योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का निरीक्षण करेगी।

यह निरीक्षण बहादराबाद, रुड़की और खानपुर विकासखंडों के चयनित गाँवों में भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरीक्षण के दौरान NLMs को योजनाओं से संबंधित सभी अभिलेख उपलब्ध कराएं और विभागीय कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

इस बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए के.एन. तिवारी, डीडीओ वेदप्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, बहादराबाद के बीडीओ मानस मित्तल, खानपुर के बीडीओ आरपी जोशी, रुड़की की बीडीओ सुमन कुटियाल और एएसओ डीआरडीए नवीन नौटियाल उपस्थित थे।
यह निरीक्षण सुनिश्चित करेगा कि ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं प्रभावी तरीके से लागू हो रही हैं और लाभार्थियों तक सही सहायता पहुँच रही है।

 

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *