• November 13, 2025

Haridwar Cooperative Meeting: हरिद्वार में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर

 Haridwar Cooperative Meeting: हरिद्वार में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर
Sharing Is Caring:

Haridwar Cooperative Meeting: हरिद्वार में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर

हरिद्वार,  सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के उद्देश्य से सचिव एनसीसीटी एवं उत्तराखंड की नोडल अधिकारी मीनू शुक्ला पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारियों और समितियों के सदस्यों ने भाग लिया। मीनू शुक्ला पाठक ने कहा कि जब गांव मजबूत होंगे तभी देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा। उन्होंने अधिकारियों और सहकारी समितियों के सदस्यों को निर्देश दिए कि सहकारिता मंत्रालय की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव और व्यक्ति-व्यक्ति तक पहुंचे।

WhatsApp Image 2025 11 07 at 5.29.35 PM

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि योजनाओं का प्रभाव तभी दिखेगा जब हर ग्राम पंचायत में सक्रिय समितियों का गठन किया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। सचिव ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि जो समितियां निष्क्रिय हो चुकी हैं, उन्हें तत्काल समाप्त किया जाए और उनके स्थान पर नई समितियों का गठन किया जाए, ताकि विकास की प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। उन्होंने यह भी कहा कि सहकारिता आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एमपैक्सो के तहत छोटे-छोटे क्लस्टर बनाए जाएं, जिनके माध्यम से डीसीसीबी और एसटीसीबी के सहयोग से किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके और उनकी आय को दोगुना करने के प्रयास किए जाएं।

WhatsApp Image 2025 11 07 at 5.29.35 PM 1

मीनू शुक्ला पाठक ने पैक्स कंप्यूटरीकरण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पुराने सॉफ्टवेयर का पूरा डेटा नए सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाए, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन और निगरानी दोनों अधिक प्रभावी ढंग से की जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि जनपद में संचालित सभी सहकारी समितियों को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना हर समिति का दायित्व है। डॉ. मिश्रा ने यह भी जोड़ा कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सभी अधिकारियों और समिति सचिवों को सख्ती से करना चाहिए। जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां मोनिका चुनेरा ने जनपद में संचालित समितियों की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एडी मत्स्य गरिमा मिश्रा, जीएम दुग्ध संघ अजय, डीडी मत्स्य प्रमोद कुमार शुक्ल, एडीसीओ प्रेम कुमार, एडीओ सुनील कुमार, सुमन कुमार सहित सहकारिता समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *