• October 14, 2025

GST Bachhat Utsav: देहरादून में जीएसटी बचत उत्सव, मुख्यमंत्री धामी ने किया संवाद

 GST Bachhat Utsav: देहरादून में जीएसटी बचत उत्सव, मुख्यमंत्री धामी ने किया संवाद
Sharing Is Caring:

GST Bachhat Utsav: देहरादून में जीएसटी बचत उत्सव, मुख्यमंत्री धामी ने किया संवाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित “GST बचत उत्सव” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस आयोजन का उद्देश्य देशभर में हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती के बारे में व्यापक जनजागरूकता फैलाना और जनता को इसके प्रत्यक्ष लाभों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रेमनगर बाजार का दौरा किया और वहां स्थानीय व्यापारियों से बातचीत की। उन्होंने व्यापारियों से नए जीएसटी स्लैब के बारे में फीडबैक लिया और उनसे आग्रह किया कि वे आम नागरिकों को भी घटे हुए जीएसटी दरों की जानकारी दें। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर व्यापारियों को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की और कहा कि जब हम स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तो इससे न केवल भारत के लोगों को लाभ होगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

550101918 1100358182267212 1887937770411535577 n

मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में नागरिकों से संवाद कर उन्हें “नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी” और दरों में की गई कटौती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर कर दरों में कमी की है। इसका सीधा लाभ हर घर तक पहुंचेगा और लोगों का घरेलू बजट हल्का होगा।

550457818 1100358152267215 1245552347455163490 n

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधार और जनकल्याण दोनों एक साथ आगे बढ़ रहे हैं। जीएसटी दरों में कमी से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। गृहिणियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक सभी को इसका फायदा हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “GST बचत उत्सव” जैसे कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सीधे संवाद का माध्यम बनते हैं और इससे नागरिक सरकार की नीतियों और फैसलों के सकारात्मक असर को करीब से महसूस कर पाते हैं।

550507660 1100358335600530 3445404724243570484 n

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन से जुड़े उत्पादों पर कर दरों में कटौती से उनके घरेलू बजट का बोझ कम हुआ है और आमजन को वास्तविक राहत मिली है। उपस्थित नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी पर अपना विश्वास जताते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में जनता को विकास, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता का भरोसा मिला है।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *