• October 14, 2025

GST Awareness Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कुँआवाला बाजार में स्वदेशी अपनाओ और GST जागरूकता कार्यक्रम का किया भ्रमण

 GST Awareness Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कुँआवाला बाजार में स्वदेशी अपनाओ और GST जागरूकता कार्यक्रम का किया भ्रमण
Sharing Is Caring:

GST Awareness Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कुँआवाला बाजार में स्वदेशी अपनाओ और GST जागरूकता कार्यक्रम का किया भ्रमण

देहरादून, 23 सितंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के कुँआवाला बाजार में “स्वदेशी अपनाओ” अभियान और जीएसटी की नई दरों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत बाजार भ्रमण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लाभों और कर प्रणाली में हाल ही में लागू नई दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

552371449 1101730082130022 265743748863093708 n

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाता है। उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करें।

धामी ने कहा कि जीएसटी दरों में किए गए संशोधन का उद्देश्य आम जनता की सुविधा और व्यापारिक गतिविधियों को सरल बनाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पारदर्शी और सरल कर प्रणाली के माध्यम से प्रदेश की आर्थिकी को गति मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियाँ सुचारू रूप से बढ़ेंगी। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जन-जागरूकता और लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही “स्वदेशी अपनाओ” अभियान को व्यापक सफलता मिलेगी और राज्य की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

552812929 1101730142130016 275960690281824205 n

इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद थे और उन्होंने नागरिकों तथा दुकानदारों से चर्चा कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री के इस भ्रमण से बाजार में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ी और स्थानीय व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ।

Sharing Is Caring:

Admin

https://nirmanshalatimes.com/

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *